Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक भाजपा ने राज्यपाल से 18 विधायकों का निलंबन रद करने की अपील की, 6 महीने के लिए सस्पेंड हुए थे MLA

    कर्नाटक में भाजपा ने अपने 18 विधायकों के निलंबन को अलोकतांत्रिक बताते हुए राज्यपाल थावरचंद गहलोत से हस्तक्षेप की मांग की है। पार्टी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और विपक्ष के नेता आर अशोक ने ज्ञापन सौंपकर विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत कर निलंबन रद्द कराने का आग्रह किया। 21 मार्च को अनुशासनहीनता के आरोप में छह महीने के लिए इन विधायकों को निलंबित किया गया था।

    By Agency Edited By: Chandan Kumar Updated: Mon, 28 Apr 2025 10:13 PM (IST)
    Hero Image
    भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, निलंबन को बताया असंवैधानिक, विधानसभा अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग। (फोटो सोर्स- बीवाई विजयेंद्र)

    पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक में विपक्षी दल भाजपा ने अपने 18 विधायकों का निलंबन रद करने की राज्यपाल थावरचंद गहलोत से अपील की है। उनका कहना है कि इन विधायकों का निलंबन पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है।

    उन्होंने राज्यपाल से कहा कि निलंबन खत्म करने के संबंध में वह विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादेर से बात करें। ताकि इन विधायकों को जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने दायित्वों का निर्वाह करने का अवसर मिले।

    भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

    कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिदल और विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इसमें राज्यपाल से आग्रह किया कि वह अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत करके भाजपा के 18 विधायकों का निलंबन रद कराएं।

    मार्च में किया गया था निलंबन

    उल्लेखनीय है कि एक अप्रत्याशित कदम के तहत 18 भाजपा विधायकों को विगत 21 मार्च को कर्नाटक विधानसभा से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था। उन पर अनुशासनहीनता और विधानसभा अध्यक्ष का अनादर करने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद ही इन भाजपा विधायकों को मार्शलों को बुलाकर सदन के बाहर कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने HC के आदेश को रखा बरकरार; कहा- 'इसमें कुछ भी गलत नहीं'