कर्नाटक भाजपा ने राज्यपाल से 18 विधायकों का निलंबन रद करने की अपील की, 6 महीने के लिए सस्पेंड हुए थे MLA
कर्नाटक में भाजपा ने अपने 18 विधायकों के निलंबन को अलोकतांत्रिक बताते हुए राज्यपाल थावरचंद गहलोत से हस्तक्षेप की मांग की है। पार्टी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और विपक्ष के नेता आर अशोक ने ज्ञापन सौंपकर विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत कर निलंबन रद्द कराने का आग्रह किया। 21 मार्च को अनुशासनहीनता के आरोप में छह महीने के लिए इन विधायकों को निलंबित किया गया था।
पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक में विपक्षी दल भाजपा ने अपने 18 विधायकों का निलंबन रद करने की राज्यपाल थावरचंद गहलोत से अपील की है। उनका कहना है कि इन विधायकों का निलंबन पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है।
उन्होंने राज्यपाल से कहा कि निलंबन खत्म करने के संबंध में वह विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादेर से बात करें। ताकि इन विधायकों को जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने दायित्वों का निर्वाह करने का अवसर मिले।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिदल और विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने इसमें राज्यपाल से आग्रह किया कि वह अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत करके भाजपा के 18 विधायकों का निलंबन रद कराएं।
मार्च में किया गया था निलंबन
उल्लेखनीय है कि एक अप्रत्याशित कदम के तहत 18 भाजपा विधायकों को विगत 21 मार्च को कर्नाटक विधानसभा से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था। उन पर अनुशासनहीनता और विधानसभा अध्यक्ष का अनादर करने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद ही इन भाजपा विधायकों को मार्शलों को बुलाकर सदन के बाहर कर दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।