Praveen Kumar Nettare: दहशत फैलाने के लिए की गई थी प्रवीण कुमार नेत्तारु की हत्या, NIA सूत्रों का दावा
Praveen Kumar Nettare कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण कुमार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एनआईए सूत्रों ने हत्या को लेकर बड़ा दावा किया है। सूत्रों के मुताबिक हमलावरों का इरादा दहशत फैलाना था।

दक्षिण कन्नड़, एजेंसी। कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण कुमार नेत्तारु (Praveen Kumar Nettare) की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने प्रवीण की हत्या को लेकर बुधवार को सनसनीखेज खुलासा किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे शहर में प्रवीण कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
दहशत फैलाने के लिए हुई हत्या- सूत्र
एनआईए के सूत्रों का कहना है कि हत्यारों का मकसद इलाके में दहशत फैलाना था। प्रवीण की हत्या के आरोपियों ने पूछताछ के दौरान इसका खुलासा किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में जाकिर सावनूर, मोहम्मद शफीक बेल्लारे, शेख सद्दाम हुसैन और मोहम्मद हैरिस को गिरफ्तार किया है।
'प्रवीण की हत्या का नहीं था इरादा'
सूत्रों ने ये भी बताया कि हमलावरों का इरादा प्रवीण कुमार की हत्या करने का नहीं था। हमलावर मसूद की हत्या का बदला लेने और स्थानीय लोगों में दहशत फैलाना चाहते थे।
हमलावरों ने किया था प्रवीण का पीछा- सूत्र
गौरतलब है कि 19 जुलाई को मसूद की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों ने कहा कि हमलावरों ने प्रवीण का पीछा किया और उसे मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया। 26 जुलाई को हमलवारों ने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने प्रवीण की हत्या के सिलसिले में सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
26 जुलाई को हुई थी प्रवीण की हत्या
प्रवीण की हत्या 26 जुलाई को बेल्लारे में हुई थी। बाइक सवार बदमाश प्रवीण की हत्या कर फरार हो गए थे। कर्नाटक पुलिस ने हत्या के दो दिन बाद जाकिर सावनूरऔर शफीक बेल्लारे को गिरफ्तार कर लिया था। इसके एक हफ्ते बाद पुलिस ने सद्दाम और हैरिस को भी पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी दक्षिण कन्नड़ जिले के 20 साल के युवा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।