कर्नाटक: विजयपुरा में दिनदहाड़े बैंक डकैती, तीन नकाबपोश लुटेरों ने SBI से लूटे 20 करोड़ की नकदी व गहने
कर्नाटक के विजयपुरा जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की चडचण शाखा में तीन नकाबपोश बदमाशों ने डकैती डाली। लुटेरे लगभग 20 करोड़ रुपये की नकदी और सोना लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार वे खाता खुलवाने के बहाने आए और कर्मचारियों को धमकाकर हाथ-पैर बांध दिए। शुरुआती जांच में पता चला है कि लुटेरे महाराष्ट्र की ओर भागे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक बड़ा बैंक डकैती का मामला सामने आया है। तीन नकाबपोश बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की चडचण शाखा में घुसकर नकदी और सोना लूट लिया। पुलिस के मुताबिक, लुटेरे करीब 20 करोड़ रुपये की रकम और गहने लेकर फरार हो गए।
यह घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे की है। आरोपी बैंक में खाता खुलवाने के बहाने आए और अचानक पिस्टल व चाकू निकालकर कर्मचारियों को धमकाने लगे। लुटेरों ने सबसे पहले बैंक मैनेजर और कैशियर को निशाना बनाया।
कर्मचारियों के बांधे हाथ-पैर
इसके बाद बाकी कर्मचारियों के हाथ-पैर भी बांध दिए। इस दौरान किसी को मदद के लिए बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। FIR के मुताबिक, लुटेरे एक करोड़ रुपये से ज्यादा नकद और लगभग 20 किलो सोना के गहने ले गए। इन गहनों की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
महाराष्ट्र की ओर भागे लुटेरे
घटना की जानकारी मिलते ही विजयपुरा के एसपी लक्ष्मण निंबारगी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं और जांच तेजी से चल रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी सुजुकी EVA गाड़ी से आए थे, जिस पर नकली नंबर प्लेट लगी थी। डकैती के बाद वे महाराष्ट्र के पंढरपुर की ओर भागे बताए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।