Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसों का शुक्रवार, कर्नाटक में 13 और छत्‍तीसगढ़ में 5 की मौत

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 06 Mar 2020 10:17 AM (IST)

    कर्नाटक और छत्‍तीसगढ़ में हुए सड़क हादसों में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

    सड़क हादसों का शुक्रवार, कर्नाटक में 13 और छत्‍तीसगढ़ में 5 की मौत

    तुमकुर, एएनआइ। कर्नाटक और छत्‍तीसगढ़ में हुए सड़क हादसों में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। कर्नाटक के तुमकुर में हुए हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है। कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। हादसा लगभग सुबह 3 बजे हुआ, जब दो कार आपस में टकरा गईं। वहीं, छत्‍तीसगढ़ में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के बारसूर में तेज रफ्तार कार पलटी

    छत्तीसगढ़ के बारसूर जिले में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा बारसूर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ। मृतकों में दो की शिनाख्त हो गई है, जबकि तीन अन्य की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, पांच मृतक कार में सवार थे। देर रात जब हादसा हुआ, कार गीदम से बारसूर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान गणेश बाहर नाले के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। उस वक्त कार की रफ्तार काफी ज्यादा रही होगी। इस वजह से कार सड़क से फिसल कर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

    तुमकुर में दो कारों की टक्‍कर

    कर्नाटक के तुमकुर में दो कारें आपस में टकरा गईं। पुलिस ने बताया कि महिलाओं और बच्चों सहित 13 लोग मारे गए हैं। हादसे में पांच लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह कर्नाटक के तुमकुरू जिले में कुनिगल के पास एक सड़क डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।