Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कर्नाटक में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित, 9 हजार हेल्थ वर्कर ने कर दी हड़ताल; जानें पूरा मामला

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 05:13 PM (IST)

    कर्नाटक में 9000 से अधिक अनुबंधित नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारी समान वेतन और स्थायी नौकरी की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। बेंगलुरू के फ्रीडम पार्क में शुरू हुई हड़ताल में कर्मचारी अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वेतन वृद्धि और इंटर-डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर की मांग भी कर रहे हैं। भाजपा ने उनकी मांगों का समर्थन किया है जबकि कांग्रेस ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    Hero Image
    प्रदर्शनकारियों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं। (फोटो सोर्स- आईएएनएस)

    आईएएनएस, बेंगलुरू। कर्नाटक में नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से हेल्थ सर्विस बुरी तरह प्रभावित हुई है। राज्य सरकार द्वारा अनुबंध के आधार पर नियुक्त 9,000 से अधिक नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

    कर्नाटक राज्य अनुबंध पैरामेडिकल कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से आयोजित हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को इसकी शुरुआत बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क से हुई, जहां राज्य भर के सभी जिलों से नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारी विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों में अधिकतर महिलाएं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समान काम-समान वेतन की मांग

    उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन, न्याय हमारा अधिकार है जैसे नारे लिखी तख्तियां उठाई हुई थीं। महाशिवरात्रि के दिन उन्होंने रातभर वहीं रहकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस हड़ताल से खासकर ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    वेतन को लेकर नर्स और पैरा-मेडिकल कर्मचारी असंतुष्ट

    प्रदर्शनकारी नर्स और पैरा-मेडिकल कर्मचारी अपने वेतन में बढ़ोतरी और इंटर-डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे पिछले 15 साल से सेवाएं दे रहे हैं, फिर भी उन्हें मात्र 14,000 रुपये मासिक वेतन मिलता है। वे सरकार से अपनी सेवाओं को स्थायी करने की भी मांग कर रहे हैं। भाजपा ने इस हड़ताल का समर्थन किया है और कर्मचारियों की मांगों के साथ एकजुटता दिखाई है। कांग्रेस सरकार ने अभी तक उनकी मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    भाजपा ने मांग उठाने का दिया आश्वासन

    विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवाड़ी नारायणस्वामी और बेंगलुरू ग्रामीण से भाजपा सांसद सी. एन. मंजुनाथ ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। भाजपा ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को विधानसभा में उठाया जाएगा और सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

    नारायणस्वामी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और स्वास्थ्य मंत्री से इस विषय में बात करेंगे। मंजुनाथ ने भी प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी उनके साथ खड़ी है और समान काम के लिए समान वेतन व उनकी नौकरियों को स्थायी करने की मांग को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि नर्स, तकनीशियन और अन्य पैरा-मेडिकल कर्मचारी स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं।

    यह भी पढ़ें: 'सरकार परिवर्तन के लिए मीडिया इंडस्ट्री का साथ देने को तैयार', DNPA कॉन्क्लेव में बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव