Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma Cafe Firing: कौन है हरजीत सिंह लाडी, जिसने कॉमेडियन के कैफे पर की फायरिंग; 10 लाख का है इनाम

    Kapil Sharma Cafe Firing कामेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की जिसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। लाडी कपिल शर्मा द्वारा निहंग सिंहों पर की गई टिप्पणी से नाराज है और माफी की मांग कर रहा है। लाडी विहिप नेता की हत्या के मामले में मोस्ट वांटेड है।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 10 Jul 2025 10:25 PM (IST)
    Hero Image
    कनाडा के सरे में मौजूद कपिल शर्मा के कैफे पर चली गोलियां।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रसिद्ध कामेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे में तीन दिन पहले खोले गए कैप्स कैफे पर गुरुवार को अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। फायरिंग के बाद इसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल के कैफे पर करीब नौ राउंड फायर किए गए हैं। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार में बैठा व्यक्ति गाड़ी के अंदर से लगातार फायरिंग करते दिख रहा है।

    'माफी नहीं मांगी तो मामला बिगड़ सकता है'

    जानकारी के मुताबिक, लाडी कपिल शर्मा की ओर से निहंग सिंहों पर की गई टिप्पणी से नाराज था। इंटरनेट मीडिया पर लाडी और तूफान सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल को माफी मांगने को कहा जा रहा है।

    इसमें वे चेतावनी देते हैं कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी गई तो मामला बिगड़ भी सकता है। इस साल की शुरुआत में निहंग नेता बाबा बलबीर सिंह ने भी कपिल शर्मा के कंटेट पर आपत्ति जताई थी।

    विहिप नेता की हत्या के मामले में मोस्ट वांटेड है लाडी

    लाडी पंजाब के रूपनगर जिले में पिछले साल हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या के मामले में मोस्ट वांटेड है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने लाडी को भगोड़ा घोषित कर रखा है। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम है।

    लाडी मूलरूप से नवांशहर के गांव गरपधाना का रहने वाला है। वह इससे पहले भी कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस समय लाडी जर्मनी में रह रहा है लेकिन वह बीकेआइ का सक्रिय सदस्य है और आतंकी वारदातों को अंजाम देने में स्लीपर सेल की मदद लेता है।

    बीकेआइ ने उसे ग्लोबल ऑपरेशंस और फंडिंग की जिम्मेदारी दे रखी है। जर्मनी में रहते हुए भी वह कनाडा में कई घटनाओं को अंजाम देता है।

    कनाडा में कलाकारों के घरों के बाहर पहले भी हुई हैं वारदातें

    यह पहला मामला नहीं है जब कनाडा में पंजाब के किसी कलाकार के कैफे पर हमला हुआ हो। इससे पहले पिछले साल वैंकुवर में गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर फाय¨रग हुई थी। वर्ष 2023 में गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर के बाहर फायरिंग के अलावा कई अन्य कलाकारों के घर के बाहर भी गोलियां चल चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: Kapil Sharma Cafe: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, कुछ ही दिन पहले हुई थी ओपनिंग; मोस्ट वांटेड हरजीत सिंह ने ली जिम्मेदारी