Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 दिन में 4 बार पहुंची दुबई, हर बार पहनी एक ही ड्रेस; 14KG सोने की तस्करी में इस तरह पकड़ी गई एक्ट्रेस Ranya Rao

    कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव मुसीबत में फंस गई है। राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने रान्या को गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.8 किलो सोने के साथ पकड़ी गई। इसे अवैध रूप से दुबई से भारत में तस्करी करके लाया जा रहा था। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एक्ट्रेस ने 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की है।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 05 Mar 2025 03:47 PM (IST)
    Hero Image
    14 किलो सोने के साथ पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह कथित तौर पर दुबई से भारत 14.8 किलोग्राम सोना लाते हुए पकड़ी गईं हैं। रान्या राव पुलिस महानिदेशक (पुलिस आवास निगम)की सौतेली बेटी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट से बचने के लिए एक्ट्रेस ने क्या किया?

    जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की और हर बार एक ही ड्रेस में नजर आती थीं। उन्होंने अपना सोना बेल्ट में छुपाया था और बेल्ट छुपाने के लिए एक ही ड्रेस पहनती थी। जांचकर्ताओं को संदेह है कि उसने प्रोटोकॉल विशेषाधिकारों का फायदा उठाया, क्योंकि एक प्रोटोकॉल अधिकारी ने टर्मिनल पर उससे मुलाकात की, उसे बाहर निकाला और एक सरकारी गाड़ी से ले गया, ताकि वो जांच से बच सके।

    रान्या राव (Ranya Rao) को राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। बता दें उन्हें 3 फरवरी की देर रात डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया था। इसे अवैध रूप से भारत में तस्करी करके लाया जा रहा था। 

    14 दिन की न्यायिक हिरासत में एक्ट्रेस 

    अगले दिन उन्हें आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।रान्या राव दुबई से बेंगलुरु के लिए एमिरेट्स की फ्लाइट से यात्रा कर रही थीं, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वह दुबई की अपनी यात्राओं की वजह से पिछले कुछ समय से रडार पर थीं।

    कैसे हुई एक्ट्रेस की गिरफ्तारी?

    • अधिकारियों ने यह नोटिस किया कि रान्या राव ने 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की है, इससे उनका शक बढ़ा और उन्होंने कार्रवाई शुरू की। उन्होंने उसे गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान शुरू किया।
    • हालांकि, डीआरआई टीम को रान्या राव की सोने की तस्करी से जुड़े होने की सूचना मिली थी और इसलिए, वे उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके आने से कुछ घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए।
    • शाम 7 बजे के आसपास उसकी फ्लाइट के उतरने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
    • जांच के अनुसार, रान्या राव ने सोने का एक बड़ा हिस्सा पहना था और कुछ हिस्सों को अपने कपड़े में छुपा रखा था।

    पीटीआई की रिपोर्ट में जांचकर्ताओं के हवाले से कहा गया है कि उसने अपनी गिरफ्तारी से पहले सीमा शुल्क जांच को दरकिनार करने के लिए अपने संबंधों का भी इस्तेमाल किया होगा। DRI अधिकारियों को शक है कि वह तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं।

    2014 में शुरू की थी एक्टिंग

    रान्या राव ने 2014 में सुदीप द्वारा निर्देशित और एक्ट्रेस ने कन्नड़ फिल्म माणिक्य से अपने एक्टिंग की शुरुआत की।बाद में, उन्होंने कन्नड़ सिनेमा के अलावा अपने करियर का विस्तार किया और 2016 में वाघा के साथ तमिल में अपनी शुरुआत की।

    (पीटीआई और एएनआई के इनपुट के आधार पर)