Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल तिहार कार्यक्रम में कंगना का तड़का, छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jul 2018 10:37 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत मुफ्त स्मार्ट फोन बांटने जा रही है। इसके लिए रायपुर में 30 जुलाई को भव्य कार्यक्रम का आयोजन की तैयारी है ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोबाइल तिहार कार्यक्रम में कंगना का तड़का, छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई

    रायपुर। नई दुनिया, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव नजदीक है, ऐसे में विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने का कोई भी मुद्दा छोड़ना नहीं चाह रही हैं। ताजा मामला फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत सरकार के मोबाइल तिहार कार्यक्रम में बुलाए जाने से जुड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत मुफ्त स्मार्ट फोन बांटने जा रही है। इसके लिए रायपुर में 30 जुलाई को भव्य कार्यक्रम का आयोजन की तैयारी है। अभिनेत्री कंगना को बुलाने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस कह रही है कि भाजपा नेताओं के चेहरे में आकर्षण नहीं बचा इसीलिये अभिनेत्रियों का सहारा ले रहे हैं। सरकार पर हुए इस हमले का खुद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जवाब दिया।

    सीएम ने कहा- युवाओं के कार्यक्रम में अभिनेत्री आए तो क्या दिक्कत है। वैसे भी कंगना को हम नहीं जियो कंपनी बुला रही है। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं और कॉलेज के छात्रों को करीब 55 लाख स्मार्ट फोन मुफ्त देने जा रही है।

     

    कंगना को बुलाने से मुझे कोई दिक्कत नहीं

    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में साफ किया कि कंगना को सरकार नहीं, जियो कंपनी बुलवा रही है। सरकार जियो कंपनी का मोबाइल बांट रही है, इसलिए ब्रांडिंग के लिए कंपनी ने कंगाना को आमंत्रित किया है। इसमें किसी को भी आपत्ति नहीं होना चाहिए। कंगना को बुलाने में कम से कम मुझे तो कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि ये युवाओं का कार्यक्रम है।

    राज्य के हर नागरिक को दें मोबाइल

    कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा का अपने नेताओं के चेहरों पर से भरोसा उठ गया है, इसलिये भाजपा चुनावी योजना की शुरूआत फिल्म अभिनेत्री से करवाने जा रही है। भाजपा के किसी नेता के चेहरे में वो आकर्षण बचा ही नहीं जो चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित कर सके।