Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उम्मीद है कि सोनिया जी...', सुप्रिया और कंगना विवाद के बीच NCW प्रमुख ने कांग्रेस नेता से लगाई यह गुहार

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 26 Mar 2024 01:04 PM (IST)

    Kangana Ranaut vs Supriya Shrinate राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से कंगना रनौट के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रेखा शर्मा ने कहा कि उन्हें कंगना से माफी मांगनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सोनिया गांधी इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।

    Hero Image
    सुप्रिया और कंगना विवाद के बीच NCW प्रमुख ने सोनिया गांधी से की कार्रवाई की मांग (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। Kangana Ranaut vs Supriya Shrinate: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौट पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी की राष्ट्रीय महिला आयोग ने निंदा की है। NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने सोनिया गांधी से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग

    रेखा शर्मा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से कंगना के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी और नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी को लेकर एक्शन में NCW

    रेखा शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला, दूसरी महिला के खिलाफ ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस टिप्पणी को बहुत ही गंभीरता से लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि दो नेताओं ने एक्स पर एक ही तरह की बात की है। उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने इस तरह की बात से इनकार किया और कहा कि उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है।

    सोनिया गांधी करें कार्रवाई- रेखा शर्मा

    NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि उन्हें कंगना से माफी मांगनी चाहिए। वह अपनी पार्टी के बड़े नेता हैं और उन दोनों से बेहतर आचरण की उम्मीद है। मुझे उम्मीद है कि सोनिया गांधी उन दोनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। उन्होंने कहा कि कंगना ने गरिमापूर्ण रुख अपनाते हुए अपना जवाब दिया है। इस मामले में चुनाव आयोग को पहले ही एक शिकायत भेजी जा चुकी है।

    क्या है मामला?

    बता दें कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौट के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट किया गया था। हालांकि, बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया और सफाई देते हुए कहा था कि वह कभी भी किसी महिला के बारे में इस तरह की निजी और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि मेरा अकाउंट कई लोग इस्तेमाल करते हैं, उनमें से किसी ने ये पोस्ट किया है।

    यह भी पढ़ें- कंगना और सुप्रिया विवाद में आया नया मोड़, कांग्रेस नेता की सफाई पर BJP नेता ने दिया ये तर्क; समझिए क्या है पूरा मामला

    यह भी पढ़ें- 'नारी शक्ति का अपमान है लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारा', कंगना पर सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी से भड़की बीजेपी