Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट में कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई, किसान आंदोलन से जुड़ा है मामला

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:44 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट कंगना रनौत की याचिका पर 12 सितंबर को सुनवाई करेगा जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मामले को रद्द करने से इनकार करने वाले हाई क ...और पढ़ें

    Hero Image
    कंगना रनौत के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की याचिका पर 12 सितंबर को सुनवाई करेगा। याचिका में हाई कोर्ट के एक निर्णय को चुनौती दी गई है।

    हाई कोर्ट ने किसान आंदोलन के दौरान कंगना के खिलाफ दर्ज मामला रद करने से इन्कार कर दिया था। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।

    क्या है मामला?

    कंगना ने मानहानि के उस मामले को चुनौती दी है, जो उनके उस रीट्वीट से उपजा है, जिसमें वर्ष 2020-21 के किसानों आंदोलन के दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी के बारे में उनकी अपनी टिप्पणी शामिल थी।

    किसने दर्ज कराई शिकायत?

    यह शिकायत 73 वर्षीय महिंदर कौर ने 2021 में दर्ज कराई थी, जो पंजाब के बठिंडा जिले के बहादुरगढ़ जांडियान गांव की रहने वाली हैं। बठिंडा की एक अदालत में कौर की शिकायत में कहा गया कि अभिनेत्री ने टिप्पणियों में कहा कि वह वही दादी यानी बिलकिस बानो हैं, जो शाहीन बाग में हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका

    पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने एक अगस्त को कंगना रनौत की याचिका खारिज करते हुए अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता एक अभिनेत्री हैं, उनके खिलाफ विशिष्ट आरोप हैं कि रीट्वीट में उनके द्वारा लगाए गए झूठे और मानहानिकारक आरोपों ने प्रतिवादी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है और उनकी अपनी और दूसरों की नजर में छवि को कमजोर किया है। इसलिए, अपने अधिकारों की रक्षा के लिए शिकायत दर्ज करना दुर्भावनापूर्ण नहीं कहा जा सकता।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'जो जांच करते हैं, उनकी भी जांच होनी चाहिए', सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में FIR दर्ज करने का दिया आदेश