Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanchenjunga Express Train: बंगाल हादसे के बाद रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, भारतीय रेलवे ने इस रूट की 19 ट्रेनों को किया रद्द, देखें List

    पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आज सुबह एक एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से तीन रेलवे कर्मचारियों समेत आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य घायल हो गए। दरअसल कंचनजंगा एक्सप्रेस असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह जा रही थी। उसी दौरान एक मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद 19 ट्रेनें रद्द कर दी गईं है।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 17 Jun 2024 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    बंगाल हादसे के बाद रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर (Image: ANI)

    एएनआई, नई दिल्ली।Kanchenjunga Express Train: पश्चिम बंगाल में हुए भीषण रेल हादसे के मद्देनजर, कम से कम 19 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने एक बयान जारी कर 9 ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने की जानकारी दी। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित होंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 ट्रेनें रद्द

    15 यात्रियों की मौत और 60 लोग घायल

    इससे पहले, सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 15 यात्रियों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुई जब कंचनजंघा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी। ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ रही थी, तभी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मालगाड़ी से टक्कर हो गई, जिसके कारण यह दुखद घटना हुई। 

    रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

    • 19602 न्यू जलपाईगुड़ी - उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस
    • 20503 डिब्रूगढ़ - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 
    • 12423 डिब्रूगढ़ - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 
    • 01666 अगरतला - रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 
    • 12377 सियालदाह - न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 
    •  06105 नागरकोइल जंक्शन - डिब्रूगढ़ स्पेशल 
    • 20506 नई दिल्ली - डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 
    • 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
    • 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 
    • 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस 
    • 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस 
    • 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस 
    •  22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 
    • 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस 
    • 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस 
    •  15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 
    • 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस 
    • 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस 
    •  22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 

    यह भी पढ़ें: West Bengal Train Accident Live Updates: बंगाल ट्रेन हादसे में 15 की मौत, 60 लोग घायल; डिब्बों पर चढ़े डिब्बे

    यह भी पढ़ें:  Karnataka Petrol Price Hike: ...फिर भी कर्नाटक में सस्ता है पेट्रोल-डीजल, दाम बढ़ाने के सवाल पर ऐसा क्यों बोले CM सिद्धरमैया?