Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नड़ भाषा विवाद: कमल हासन ने माफी मांगने से किया इनकार, बोले- कर्नाटक में नहीं रिलीज करेंगे फिल्म

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:21 PM (IST)

    तमिलनाडु के अभिनेता कमल हासन ने कन्नड़ भाषा पर दिए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है जिसके बाद कर्नाटक में उनकी कड़ी आलोचना हुई। अपनी फिल्म ठग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज न करने का फैसला किया है।

    Hero Image
    कमल हासन ने अपनी फिल्म ठग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज न करने का फैसला किया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखने का फैसला किया है। उन्होंने अपने उस बयान के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके इस बयान के बाद कर्नाटक में उनकी भारी आलोचना की जा रही है। इसे देखते हुए कमल हासन ने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' को फिलहाल कर्नाटक में रिलीज नहीं करने का भी फैसला किया है। बता दें इस फिल्म को बैन करने की लगातार मांग हो रही है।

    'आपका अहंकार बोल रहा है'

    कमल हासन के वकील ने अदालत में कहा, "कमल हासन कन्नड़ का बहुत सम्मान करते हैं और इस बारे में और कुछ कहने की जरूरत नहीं है"

    उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया। इस पर अदालत ने जवाब दिया, "यह आपका अहंकार बोल रहा है।"

    हासन के वकील ने कहा, "हमें अभी सुरक्षा की जरूरत नहीं है क्योंकि हम फिल्म रिलीज नहीं कर रहे हैं। हम फिल्म चैंबर से बातचीत करेंगे।"

    मामले की सुनवाई 10 जून को फिर से होगी।

    यह भी पढ़ें: '48 घंटे जंग लड़ना चाहता था पाकिस्तान, लेकिन 8 घंटे में किया सरेंडर...', CDS अनिल चौहान का बड़ा खुलासा