Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, नकदी बरामदगी मामले पर याचिकाकर्ता ने बचाव में क्या कहा?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:30 PM (IST)

    इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है। जस्टिस वर्मा ने नकदी बरामदगी मामले में आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट को अमान्य करार देने की मांग की है। जस्टिस वर्मा ने तर्क दिया कि जांच समिति ने उन्हें पूर्ण और निष्पक्ष सुनवाई का अवसर नहीं दिया। जस्टिस खन्ना की सिफारिश को भी रद करने की मांग की है।

    Hero Image
    जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई कर सकता है। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई कर सकता है। याचिका में जस्टिस वर्मा ने नकदी बरामदगी मामले में आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट को अमान्य करार देने की मांग की है। जांच समिति ने नकदी बरामदगी मामले में जस्टिस वर्मा को दोषी माना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका में जस्टिस वर्मा तर्क दिया गया कि जांच समिति ने उन्हें पूर्ण और निष्पक्ष सुनवाई का अवसर नहीं दिया। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की पीठ इस याचिका पर सुनवाई कर सकती है।

    जस्टिस खन्ना ने राष्ट्रपति को लिखा था पत्र

    जस्टिस वर्मा ने तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की आठ मई की सिफारिश को भी रद करने की मांग की है, जिसमें जस्टिस खन्ना ने संसद से उनके खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने का आग्रह किया था।

    जस्टिस खन्ना ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जज के महाभियोग की सिफारिश की थी।

    गौरतलब है कि 14 मार्च को दिल्ली स्थित जज के आवास में आग लगने के दौरान नकदी मिली थी। उस समय जस्टिस वर्मा दिल्ली हाई कोर्ट के जज थे। इस मामले के बाद उनका तबादला इलाहाबाद हाई कोर्ट में कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- एनकाउंटर में मारे गए संदिग्ध नशा तस्कर के परिवार से मिली कांग्रेस, जताया शोक; जांच की मांग की