'आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ...', CJI संजीव खन्ना ने ऐसा क्या किया; जिसे जानकर गदगद हुए जगदीप धनखड़?
Justice Yashwant Varma Note Case जस्टिस वर्मा के मामले में जांच को सही दिशा बताते हुए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सदन में इस पर चर्चा करना उचित होगा। धनखड़ के अनुसार आजादी के बाद पहली बार इस मुद्दे से संबंधित सभी तथ्यों को सार्वजनिक कर जस्टिस खन्ना ने पारदर्शिता और जिम्मेदारी का परिचय दिया है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में बड़ी मात्रा में बेहिसाब नोटों के मिलने के मामले में जल्द ही राज्यसभा में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई जाएगी। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के साथ नेता सदन जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक में यह फैसला किया गया।
जस्टिस वर्मा के मामले में जांच को सही दिशा बताते हुए धनखड़ ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सदन में इस पर चर्चा करना उचित होगा। धनखड़ के अनुसार आजादी के बाद पहली बार इस मुद्दे से संबंधित सभी तथ्यों को सार्वजनिक कर जस्टिस खन्ना ने पारदर्शिता और जिम्मेदारी का परिचय दिया है।
खरगे ने इस मुद्दे पर चर्चा का दिया सुझाव
बैठक के दौरान मल्लिकार्जन खरगे की ओर से सदन में सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा करने का सुझाव दिया गया, जिसपर धनखड़ और नड्डा ने तत्काल सहमति दे दी।
इसके बाद धनखड़ ने जल्द ही बैठक बुलाने का भरोसा दिया। बैठक में धनखड़ ने साफ किया कि मुख्य न्यायाधीश जस्टिस खन्ना में पूरे मामले की बहुत ही प्रभावी और पारदर्शी तरीके से कार्रवाई शुरू की है। पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बनायी गई है। ऐसे में सदन को कमेटी की जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।
जस्टिस वर्मा का मुद्दा का काफी संवेदनशील: सभापति
जांच रिपोर्ट आने के बाद सदन में चर्चा के लिए बहुत सारे मुद्दे उपलब्ध होंगे। सभापति ने कहा कि जस्टिस वर्मा का मामला सामने के बाद न्यायिक प्रणाली से जुड़े सभी लोगों के साथ-साथ आम जनता भी उद्वेलित थी।
ऐसे में जस्टिस संजीव खन्ना ने पारदर्शी तरीके से तथ्यों को सार्वजनिक कर और जांच कमेटी का गठन कर पारदर्शी तरीके से जांच का भरोसा जताया है। ऐसे मामले में इसके पहले की जांच को देखें तो पहली बार इतना पारदर्शी तरीका अपनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।