Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद HC भेजा जाए', SC कॉलेजियम ने की सिफारिश; सरकार जल्द लेगी फैसला

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 24 Mar 2025 05:29 PM (IST)

    Justice Yashwant Varma controversy दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Varma Cash Row) के सरकारी आवास पर लगी आग में जले नोटों के बंडलों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक अहम फैसला लिया। कॉलेजियम ने जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले पर सहमति जाहिर की है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक या दो दिनों में सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी।

    Hero Image
    Justice Yashwant Varma controversy: SC कॉलेजियम ने जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद HC भेजने पर सहमति जाहिर की।(फोटो सोर्सं: जागरण)

    पीटीआई, नई दिल्ली। जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर नकदी की जली हुई गड्डियों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया। कॉलेजियम ने जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजने पर सहमति जाहिर कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के दौरान कॉलेजियम ने प्रस्ताव पारित करते हुए सरकार को सिफारिश भेज दी है। कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, जस्टिस वर्मा के तबादले का फैसला कॉलेजियम की पिछली बैठक में ही ले लिया गया था।

    उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक या दो दिनों में सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा इस सिफारिश की खिलाफत की गई है। बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने इस मामले के संदर्भ में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की मांग की थी।  

    सुप्रीम कोर्ट ने नोटों का वीडियो किया जारी

    बता दें कि शनिवार (22 मार्च) को सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और फायर ब्रिगेड से मिले सबूतों को अपनी वेबसाइट पर जारी किया। कोर्ट ने तस्वीरें और वीडियो जारी किए। इसी बीच जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के पास से एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में उनके घर के पास से जले हुए नोटों के नए सबूत मिले हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि 500 के आधे-अधूरे और फटी हालत में नोट पड़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से करीब 15 करोड़ रुपए मिले।

    होली के दिन जस्टिस वर्मा के दिल्ली स्थित सरकारी आवास 30 तुगलक रोड पर आग लगी थी। रात लगभग साढ़े 11 बजे ये आग लगी थी। जस्टिस वर्मा उस समय घर में नहीं थे। आग की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां आवास पर पहुंची। जब फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाया तो वहां पर नोटों की गड्डियां बरामद हुई।

    जस्टिस वर्मा बोले- यह पैसा मेरा नहीं

    हालांकि, जस्टिस यशवंत वर्मा ने यहां अपने सरकारी आवास पर नोट बरामदगी विवाद में लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। जस्टिस वर्मा ने कहा कि उनके या उनके परिवार के किसी सदस्य द्वारा स्टोर रूम में कभी भी कोई नकदी नहीं रखी गई।

    यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के अंदर का वीडियो, 4-5 बोरियों में थे अधजले नोट