CJI Tenure List: जानें अब तक सबसे अधिक और कम समय के कार्यकाल वाले चीफ जस्टिस
न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने शनिवार को भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। वह भारतीय न्यायपालिका के छठे मुख्य न्यायाधीश होंगे जिनका कार्यकाल 100 दिनों से कम होगा। वह 74 दिनों तक इस पद पर रहेंगे।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित (Justice UU Lalit) ने शनिवार को भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली। वह भारतीय न्यायपालिका के छठे CJI होंगे, जिनका कार्यकाल 100 दिनों से कम होगा। न्यायमूर्ति ललित का कार्यकाल 8 नवंबर, 2022 तक है। वह 74 दिनों तक इस पद पर रहेंगे। जस्टिस यू यू ललित ने जस्टिस एनवी रमणा के सेवानिवृत होने के बाद नए CJI के रूप में शपथ ली। न्यायमूर्ति रमणा 24 अप्रैल, 2021 को मुख्य न्यायाधीश बने थे और उनका कार्यकाल 1 साल 124 दिनों का था।
सबसे लंबा कार्यकाल वाई वी चंद्रचूड़ का रहा
सुप्रीम कोर्ट में अब तक सबसे लंबा कार्यकाल देश के 16 वें मुख्य न्यायाधीश वाई वी चंद्रचूड़ का रहा है। वह 22 फरवरी, 1978 से लेकर 11 जुलाई, 1985 तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहे और उनका कार्यकाल 7 साल 139 दिनों का था।
कमल नारायण सिंह केवल 17 दिनों तक रहे थे सीजेआई
वहीं, सबसे कम समय का कार्यकाल न्यायमूर्ति कमल नारायण सिंह का रहा है। उन्होंने देश के 22 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में 25 नवंबर, 1991 को शपथ ली थी और उनका समयावधि 12 दिसंबर, 1991 तक का था। वह केवल 17 दिनों के लिए मुख्य न्यायाधीश बने थे। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 65 वर्ष और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं।
अब तक के CJI की लिस्ट:
- जस्टिस एच जे कनिया- 1 साल 284 दिन (26 जनवरी, 1950 से 6 नवंबर, 1951)
- जस्टिस एम पी शास्त्री- 2 साल 57 दिन (7 नवंबर 1951 से 3 जनवरी 1954)
- जस्टिस एम सी महाजन- 352 दिन (4 जनवरी, 1954 से 22 दिसंबर, 1954)
- जस्टिस बी के मुखर्जी- 1 साल 39 दिन (23 दिसंबर 1954 से 31 जनवरी 1956)
- जस्टिस एस आर दास- 3 साल 241 दिन (1 फरवरी 1956 से 30 सितंबर 1959)
- जस्टिस बी पी सिन्हा- 4 साल 122 दिन (1 अक्टुबर 1959 से 31 जनवरी 1964)
- जस्टिस पी बी गजेंद्रगाडर- 2 साल 42 दिन (1 फरवरी 1964 से 15 मार्च 1966)
- जस्टिस ए के सरकार- 105 दिन (16 मार्च 1966 से 29 जून 1966)
- जस्टिस के एस राव- 285 दिन (30 जुन 1966 से 11 अप्रैल 1967)
- जस्टिस के एन वांचू- 318 दिन (12 अप्रैल 1967 से 24 फरवरी 1968)
- जस्टिस मोहम्मद हिदायतुल्लाह- 2 साल 294 दिन (24 फरवरी 1968 से 16 दिसंबर 1970)
- जस्टिस जे सी शाह- 35 दिन (17 दिसंबर 1970 से 21 जनवरी 1971)
- जस्टिस एस एम सिकरी- 2 साल 93 दिन (22 जनवरी 1971 से 25 अप्रैल1973)
- जस्टिस ए एन राय- 3 साल 276 दिन (26 अप्रैल 1973 से 28 जनवरी 1977)
- जस्टिस एम एच बेग- 1 साल 24 दिन (29 जनवरी 1977 से 21 फरवरी 1978)
- जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़- 7 साल 139 दिन (22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985)
- जस्टिस पी वी भगवती- 1 साल 161 दिन (12 जुलाई 1985 से 20 दिसंबर 1986)
- जस्टिस आर एस पाठक- 2 साल 209 दिन (21 दिसंबर 1986 से 18 जून 1989)
- जस्टिस ई एस वेंकटरमैया-181 दिन (19 जून 1986 से 17 दिसंबर 1989)
- जस्टिस एस मुखर्जी- 281 दिन (18 दिसंबर 1989 से 25 सितंबर1990)
- जस्टिस रंगनाथ मिश्रा- 1 साल 59 दिन (26 सितंबर 1990 से 24 नवंबर 1991)
- जस्टिस कमल नारायण सिंह- 17 दिन (25 नवंबर 1991 से 12 दिसंबर 1991)
- जस्टिस एम एस कनिया- 340 दिन (13 दिसंबर 1991 से 17 नवंबर 1992)
- जस्टिस एल एम शर्मा- 85 दिन (18 नवंबर 1992 से 11 फरवरी 1993)
- जस्टिस एम एन राव वेंकटचलिया- 1 साल 254 दिन (12 फरवरी 1993 से 24 अक्टुबर 1994)
- जस्टिस ए एम अहमदी- 2 साल 150 दिन (25 अक्टुबर 1994 से 25 मार्च 1997)
- जस्टिस जे एस- 298 दिन (25 मार्च 1997 से 17 जनवरी 1998)
- न्यायमूर्ति एम एम पुंछी- 264 दिन ( 18 जनवरी 1998 से 9 अक्टूबर 1998)
- न्यायमूर्ति ए एस आनंद- 3 साल 21 दिन (10 अक्टूबर 1998 से 31 अक्टूबर 2001)
- जस्टिस एस पी भरूचा- 185 दिन (1 नवंबर 2001 से 5 मई 2002 )
- न्यायमूर्ति बी एन कृपाल-185 दिन ( 6 मई 2002 से 7 नवंबर 2002 )
- न्यायमूर्ति जी बी पटनायक- 40 दिन (8 नवंबर 2002 से 18 दिसंबर 2002 )
- न्यायमूर्ति वी एन खरे- 134 दिन ( 19 दिसंबर 2002 से 1 मई 2004 1 साल)
- जस्टिस एस राजेंद्र बाबू- 29 दिन (2 मई 2004 से 31 मई 2004)
- जस्टिस रमेश चंद्र लाहोटी- 1 वर्ष 152 दिन (1 जून 2004 से 31 अक्टूबर 2005 )
- जस्टिस वाई.के. सभरवाल- 1 साल, 73 दिन (1 नवंबर 2005 से 13 जनवरी 2007 )
- जस्टिस के जी बालकृष्णन- 3 साल, 117 दिन (14 जनवरी 2007 से 11 मई 2010 )
- जस्टिस एस.एच. कपाड़िया- 2 साल, 139 दिन ( 12 मई 2010 से 28 सितंबर 2012)
- जस्टिस अल्तमस कबीर- 292 दिन ( 29 सितंबर 2012 से 18 जुलाई 2013 )
- न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम- 281 दिन ( 19 जुलाई 2013 से 26 अप्रैल 2014 )
- जस्टिस आरएम लोढ़ा- 153 दिन ( 27 अप्रैल 2014 से 27 सितंबर 2014)
- जस्टिस एच एल दत्तू बीएनसी 1 वर्ष, 65 दिन ( 28 सितंबर 2014 से 2 दिसंबर 2015)
- जस्टिस टी.एस.ठाकुर- 1 साल, 31 दिन (3 दिसंबर 2015 से 3 जनवरी 2017 )
- जस्टिस जगदीश सिंह खेहर- 235 दिन ( 4 जनवरी 2017 से 27 अगस्त 2017 )
- जस्टिस दीपक मिश्रा- 1 वर्ष, 35 दिन (28 अगस्त 2017 से 2 अक्टूबर 2018)
- जस्टिस रंजन गोगोई- 1 साल, 45 दिन ( 3 अक्टूबर 2018 17 नवंबर 2019)
- जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े- 1 साल, 156 दिन (18 नवंबर 2019 से 23 अप्रैल 2021)
- जस्टिस एनवी रमणा-1 साल, 124 दिन ( 24 अप्रैल 2021 26 अगस्त 2022 )
देश के 49वें सीजेआई ललित का कार्यकाल 8 नवंबर, 2022 तक है। वह 74 दिनों तक इस पद पर रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।