Move to Jagran APP

देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश बने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, पीएम मोदी ने दी बधाई

CJI DY Chandrachud राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में जस्टिस उदय उमेश ललित के उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भारत के 50 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई। पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है।

By Achyut KumarEdited By: Published: Wed, 09 Nov 2022 10:16 AM (IST)Updated: Wed, 09 Nov 2022 02:24 PM (IST)
भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Justice DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भारत के 50वें प्रधान न्यायाधीश बन गए हैं। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ दिलाएंगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 तक इस पद पर रहेंगे। उन्होंने जस्टिस उदय उमेश ललित का स्थान लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर डा. न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ को बधाई दी।

loksabha election banner

इकोनामिक्स में थी रुचि

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने 1982 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की थी। शुरुआत में उनकी रुचि अर्थशास्त्र यानी इकोनामिक्स में थी, लेकिन कानून का एक लेक्चर उनको इतना पसंद आया कि उन्होंने तय कर लिया कि वे अब कानून की पढ़ाई करेंगे और इसमें ही अपना करियर बनाएंगे। आगे चलकर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय चले गए, जहां उन्हें ज्यूरिडकल साइंस में डाक्टरेट की उपाधि मिली।

पिता सबसे लंबे समय तक रहे चीफ जस्टिस

डी वाई चंद्रचूड़ के पिता का नाम यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ है। वे भारत के सबसे लंबे समय (7 वर्ष) तक चीफ जस्टिस रहे। वह 22 फरवरी, 1978 से 11 जुलाई, 1985 तक प्रधान न्यायाधीश थे। इसके पहले, वे सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज रहे।

39 साल की उम्र में मिला सीनियर एडवोकेट का तमगा

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को 39 साल की उम्र में ही सीनियर एडवोकेट का तमगा मिल गया था। आमतौर पर बाम्बे हाईकोर्ट में 40 वर्ष से कम आयु में किसी को यह दर्ज नहीं मिलता। अमेरिका से भारत लौटने पर उन्होंने बाम्बे हाईकोर्ट में वकालत करनी शुरू की।

ये भी पढ़ें: EWS Reservation से पूर्व CJI ललित के अयोध्‍या विवाद से लेकर तीन तलाक तक अहम फैसलों में रहे सुर्खियों में

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से जुड़े कुछ चर्चित मामले

  • जस्टिस केएस पुत्तास्वामी बनाम यूनियन आफ इंडिया
  • सबरीमाला मंदिर केस
  • अयोध्या केस
  • निजता के अधिकार का मामला
  • धारा 377 का मामला

क्रिकेट और संगीत में रुचि

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को क्रिकेट काफी पसंद है। उनकी संगीत में भी गहरी रुचि है। उनके पिता की भी शास्त्रीय संगीत में गहरी रुचि थी। जस्टिस चंद्रचूड़ को पुस्तकें पढ़ना भी काफी पसंद है।

ये भी पढ़ें: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे 50वें CJI, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने बार के सदस्यों को किया संबोधित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.