Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकरोधी अभियान में उड़ी में पकड़ा गया जाकिर मूसा का साथी, बड़ी साजिश नाकाम

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Wed, 08 Aug 2018 11:13 PM (IST)

    आतंकी ने पूछताछ में बताया है कि सरहद पार से कुछ आतंकी हथियारों की एक खेप के साथ उड़ी में पहुंचने वाले थे। उसने इन लोगों से हथियारों का जखीरा लेकर दक्ष ...और पढ़ें

    Hero Image
    आतंकरोधी अभियान में उड़ी में पकड़ा गया जाकिर मूसा का साथी, बड़ी साजिश नाकाम

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। घाटी में सुरक्षाबलों ने अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए बुधवार को अलकायदा से संबंधित अंसार उल गजवा ए हिंद के एक आतंकी को गिरफ्तार कर उड़ी सेक्टर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम बना दिया। वह जाकिर मूसा का करीबी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे मूसा ने एक खास मिशन के लिए उड़ी की तरफ भेजा था। इससे पूर्व मंगलवार रात पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अवंतीपोर के पास एक आतंकी को हथियारों की एक बड़ी खेप के साथ पकड़ा। आतंकी एक कार में सवार था।

    जानकारी के अनुसार, राज्य पुलिस और सेना के एक संयुक्त कार्यदल ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला में उड़ी की तरफ जाने वाली सड़क पर शीरी के पास नाका लगाया था। सुरक्षाबलों को अपने तंत्र से पता चला था कि अंसार उल गजवा ए हिंद  का कोई आतंकी उड़ी की तरफ जा रहा है।

    सुरक्षाबलों ने वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की और इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक हैंड ग्रेनेड मिला। उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसकी पहचान इरफान अहमद गनई पुत्र मोहम्मद रमजान गनई निवासी हजाम मोहल्ला रठसुना त्राल के रूप में हुई।

    उसने बताया कि वह एक वारदात को अंजाम देने जा रहा था। हालांकि, अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो उसने पूछताछ में बताया है कि सरहद पार से कुछ आतंकी हथियारों की एक खेप के साथ उड़ी में पहुंचने वाले थे। उसने इन लोगों से हथियारों का जखीरा लेकर दक्षिण कश्मीर पहुंचाना था और पार से आने वाले आतंकी दस्ते को एलओसी के पास एक शिविर विशेष पर हमले के लिए सुरक्षित पहुंचाना था। उसके मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है।

    इससे पूर्व मंगलवार रात पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने हाईवे पर अवंतीपोर के पास कार (डीएल9सीएम0213) को रोका। कार चालक ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहा और पकड़ा गया। उसकी पहचान उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला के अंतर्गत इकबाल कालोनी (पट्टन) के रहने वाले अब्दुल मजीद शाह के रूप में हुई।

    वह उत्तरी कश्मीर में सक्रिय आतंकियों में एक है और बीते कई दिनों से सुरक्षाबल उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रहे थे। उसकी कार से हथियारों का जखीरा मिला है। उसकी कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।