Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: सोनम, राज और अन्य तीन आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी, साक्ष्यों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 02:37 AM (IST)

    इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपित पत्नी सोनम उसके प्रेमी राज कुशवाहा सुपारी किलर विशाल चौहान आकाश और आनंद की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    सोनम, राज और अन्य तीन आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, इंदौर। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपित पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा, सुपारी किलर विशाल चौहान, आकाश और आनंद की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है।

    कोर्ट ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था

    शासकीय अधिवक्ता तुषार चंदा ने बताया कि मेघालय के शिलांग कोर्ट में सभी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई। कोर्ट ने आरोपितों को पिछली बार भी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। यह समयावधि खत्म हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम, राज व विशाल की 14 दिन की न्यायिक हिरासत एक अगस्त से और आकाश व आनंद कुर्मी की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई से बढ़ाई गई है। गौरतलब है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपितों को गिरफ्तार किए करीब 50 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं।

    साक्ष्यों की फोरेंसिंग लैब की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार

    इस मामले में मेघालय पुलिस द्वारा घटनास्थल से बरामद सोनम की जैकेट, हथियार व आकाश की शर्ट सहित अन्य साक्ष्यों की फोरेंसिंग लैब की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। संभावना है कि मेघालय पुलिस आगामी एक माह के अंदर इस केस की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर सकती है।