Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दाऊद इब्राहिम से डरता था छोटा शकील' अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ हुए इंटरव्यू को लेकर महिला पत्रकार ने खोले राज

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Fri, 14 Jul 2023 10:53 AM (IST)

    Dawood Ibrahim News महिला पत्रकार शीला भट्ट ने सालों पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ हुए इंटरव्यू को लेकर कई खुलासे किए हैं। शीला भट्ट ने समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि छोटा शकील कैसे दाऊद इब्राहिम से डरता था। शीला ने बताया है कि वो अपने पति के साथ दाऊद से मिलने गई थी। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    'दाऊद इब्राहिम से डरता था छोटा शकील'

    मुंबई, एजेंसी। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का साल 1988 में इंटरव्यू लेने वाली महिला पत्रकार शीला भट्ट ने बताया है कि दाऊद के रास्ते छोटा शकील से कैसे अलग हो गए थे। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कई खुलासे किए हैं। शीला भट्ट ने बताया कि जब उन्होंने करीब सालों पहले दाऊद का इंटरव्यू लिया था, तब छोटा शकील भी वही मौजूद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाऊद से कई बार मिलीं महिला पत्रकार

    शीला भट्ट डॉन से कई बार मिल चुकी हैं। डॉन दाऊद इब्राहिम से उनकी पहली मुलाकात तब हुई थी जब वह एक छोटा अपराधी था। शीला भट्ट उस इंटरव्यू को याद कर बताती हैं, 'छोटा राजन दाऊद के साथ एक छोटी सी डाइनिंग टेबल पर था। मैं दाऊद से बात कर रही थी। छोटा राजन भी बीच में बोलता था, लेकिन बहुत कम। वह दाऊद से डरता था क्योंकि दाऊद उसका बॉस था।'

    शीला भट्ट ने बताया कि दाऊद ने उन्हें मुंबई में मोहम्मद अली रोड पर एक सरकारी रिमांड होम में करीम लाला के लोगों द्वारा लड़कियों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ लिखने में मदद करने के लिए बुलाया था। दाऊद ने तब कहा था, 'आप करीम लाला से मिल लेते हैं। हमारी बच्चियों को कैसे परेशान करते हैं, आप इसके बारे में लिखें।'

    शीला भट्ट बताती है कि टेलीफोन कॉल के कुछ ही समय बाद पहला इंटरव्यू हुआ। शीला अपने पति के साथ डॉन से मिलने गई थी। उन्होंने कहा, 'पहले हमें जेल रोड (मुंबई) के पास टैंकर स्ट्रीट पर बुलाया। फिर हमें काली खिड़कियों वाली एक कार में बिठाया और पाकमोडिया स्ट्रीट पर ले गए।' शीला ने बताया कि फिर मैं, मेरे पति दाऊद और छोटा शकील से मिले।

    'करीम लाला बुरा आदमी'

    इंटरव्यू में दाऊद ने कहा था, 'दाऊद केवल यही कहना चाहता था कि करीम लाला एक बुरा आदमी है। दाऊद ने कहा था कि वह करीम लाला का कारोबार संभालने नावे आलमजेब को नहीं छोड़ेगा और मैंने इसके बारे में लिखा। यह सच हो गया क्योंकि आर्टिकल पब्लिश होने के कुछ समय बाद आलमजेब की मौत हो गई।'

    दाऊद ने बताया- सट्टेबाजी में मिला धोखा

    शीला भट्ट ने क्रिकेट मैच में लोगों के पैसे हारने पर दाऊद से पूछे एक सवाल का जिक्र भी किया। शीला कहती हैं कि उन दिनों कोई फैंसी गैजेट नहीं थे। उन्होंने डिक्टाफोन के साथ बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए लैंडलाइन को स्पीकर पर रख दिया था।

    दाऊद ने तब इसमें छोटा राजन का हाथ होने का इशारा किया था। दाऊद ने बताया था कि कैसे सट्टेबाजी में उसे धोखा मिला था। शीला ने बताया, 'दाऊद ने सट्टेबाजी में बहुत सारा पैसा गंवा दिया था। हमने उनसे सबूत दिखाने के लिए कहा कि वह पाकिस्तान के कराची में थे। फिर उन्होंने कराची के हयात होटल से एक फैक्स भेजा।'

    comedy show banner
    comedy show banner