Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर मजाकः मोदी के जर्मनी दौरे को जोड़ा जर्मन शेपर्ड कुत्ते से

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2015 10:28 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जर्मनी दौरे का किसी ने ट्विटर पर मजाक उड़ाया है। मजाकिया ट्वीट न्यूज एजेंसी एएनआई के नाम से ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट के बारे में जब एएनआई को जानकारी हुई तो न्यूज एजेंसी के आला अधिकारियों की नींद उड़ गई। एएनआई ने स्पष्ट कहा है

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जर्मनी दौरे का किसी ने ट्विटर पर मजाक उड़ाया है। मजाकिया ट्वीट न्यूज एजेंसी एएनआई के नाम से ट्वीट किया गया है।

    इस ट्वीट के बारे में जब एएनआई को जानकारी हुई तो न्यूज एजेंसी के आला अधिकारियों की नींद उड़ गई। एएनआई ने स्पष्ट कहा है कि किसी ने फोटोशॉप का इस्तेमाल कर एएनआई को बदनाम करने की कोशिश की है। एएनआई ने कहा है कि ऐसा गंदा मजाक करने वाले के खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनआई का ट्विटर हैंडल इस्तेमाल कर मोदी का मजाकिया बयान बना कर अंग्रेजी में ट्वीट किया गया है। ट्वीट का हिन्दी अनुवाद यह हैः 'जर्मनी के प्रति मेरा प्यार दशकों पुराना है। जब मैं गुजरात में रहने वाला एक छोटा बच्चा था तो मेरा एकमात्र दोस्त एक जर्मन शेपर्ड था।'

    पढ़ेंः आजम का खौफ, 80 वाल्मिकी परिवारों ने कबूला इस्लाम

    पढ़ेंः किसानों की एक इंच जमीन भी कारपोरेट घरानों को नहीं दी जाएगीः शाह