Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स का संयुक्त अभियान, बड़ी मात्रा में हथियार के साथ लाखों रुपए किए बरामद; एक संदिग्ध गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 11 Apr 2024 09:37 AM (IST)

    असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में एक संदिग्ध को 1311130 रुपये नकद एक कार्बाइन मशीन गन एक पिस्तौल एक ग्रेनेड एक शॉटगन और गोला-बा ...और पढ़ें

    Hero Image
    मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स ने चलाया संयुक्त अभियान (फोटो-ANI)

    एएनआई, असम। असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में एक संदिग्ध को 13,11,130 रुपये नकद, एक कार्बाइन मशीन गन, एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड, एक शॉटगन और गोला-बारूद के साथ पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति को बरामदगी के साथ आगे की जांच के लिए उखरूल पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। असम राइफल्स की तरफ से इसकी जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम राइफल्स ने अपने बयान में कहा कि पकड़े गए व्यक्ति को बरामदगी के साथ उखरुल पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है। 

    मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के साथ चलाया ऑपरेशन 

    वहीं, अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले, सुरक्षा बलों ने मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में भारी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। अधिकारियों के मुताबिक, मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के साथ मिलकर रविवार को एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और एक भूमिगत ठिकाने से एक 7.65 मिमी पिस्तौल, 10 ग्रेनेड, एक केनवुड रेडियो सेट और एक मेडिकल किट बरामद की।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: हैदराबाद में ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने सट्टेबाजों से 40 लाख किए बरामद