Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोधपुर में क्रेन से गोवंश कुचने पर आक्रोश, VHP ने दर्ज कराई एफआईआर

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 04:00 AM (IST)

    जोधपुर में क्रेन से गोवंश को कुचलने की घटना पर हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश जताया है। विश्व हिंदू परिषद ने एफआईआर दर्ज कराई और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मामला गरमा गया है। पुलिस ने क्रेन ऑपरेटर और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में क्रेन से गोवंश को कुचलना का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए संबंधित मालिक और क्रेन आपरेटर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

    विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस प्रकरण पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एफआइआर भी दर्ज कराई है। घटना से संबंधित एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    VHP ने किया मृत गोवंश का अंतिम संस्कार

    विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा मृत गोवंश का अंतिम संस्कार किया गया और मुकदमा दर्ज करवाया गया। उनका कहना था कि गोवंश को क्रेन से लापरवाही से मारने की यह घटना इस व्यक्ति द्वारा बार-बार की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मामला किया दर्ज

    यह प्रक्रिया अमानवीय है, और इससे पशु सुरक्षा कानूनों का भी उल्लंघन होता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्रेन आपरेटर जगदीश भाट तथा संबंधित ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।