Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MHA Recruitment 2022: अब नहीं होगी देश में नौकरियों की कमी, गृह मंत्रालय ने कस ली है कमर, विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 05:49 AM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ट्वीट कर उक्त जानकारी दी। उधर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश युवाओं के लिए रोजगार सृजन और काम के बोझ के कुशल प्रबंधन पर सरकार के फोकस को प्रदर्शित करते हैं।

    Hero Image
    गृह मंत्रालय ने रिक्त पदों को भरने के लिए उठाने शुरू किए कदम। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआइ: अगले डेढ़ साल में सभी केंद्रीय विभागों में 10 लाख भर्तियां करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को मिशन मोड में भरने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ट्वीट कर उक्त जानकारी दी। उधर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश युवाओं के लिए रोजगार सृजन और काम के बोझ के कुशल प्रबंधन पर सरकार के फोकस को प्रदर्शित करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ने को भी मिलेगी मजबूती: भूपेंद्र यादव

    कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने एक महत्वपूर्ण जन-केंद्रित निर्णय लिया है, जो रोजगार परिदृश्य को और मजबूत करेगा और भारत के युवाओं में उत्साह भरेगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी 10 लाख भर्तियां करने के निर्देश की सराहना की। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट किया, 'अवसर सृजित कर रहे हैं और युवाओं को सशक्त बना रहे हैं।' पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि 10 लाख भर्तियों से न सिर्फ सरकार को लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी, बल्कि पूर्ण आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ने को भी मजबूती मिलेगी।

    भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि रोजगार के नए अवसर सृजित करने और एक करोड़ से ज्यादा स्वीकृत, लेकिन रिक्त पदों को भरने के लिए सार्थक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देने के संकल्प को पूरा करने के लिए और ज्यादा त्वरित पहल करनी होंगी।

    शत्रु-सम्पत्ति अभिरक्षक के लिए विभिन्न पदों पर निकाली जा चुकी है भर्ती

    बता दें कि कुछ दिनों पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन शत्रु-सम्पत्ति अभिरक्षक (Custodian of Enemy Property for India - CEPI) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। मंत्रालय द्वारा 6 जून 2022 को जारी वेकेंसी सर्कुलर के अनुसार सीईपीआइ के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय और मुंबई, कोलकाता और लखनऊ स्थित शाखा कार्यालयों में ला आफिसर, एडमिन आफिसर, चीफ सुपरवाइजर / कंसल्टेंट, सुपरवाइजर / कंसल्टेंट और सर्वेयर के कुल 42 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि आरंभ में तीन वर्ष होगी। हालांकि, सीईपीआइ की आवश्यकता और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर अधिकतम एक और वर्ष के लिए अवधि बढ़ाई जा सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner