ग्रामीण विकास के फर्जी संस्थान में नौकरी का झांसा, हजारों हुए ठगी के शिकार; शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ग्रामीण उद्यमिता संस्थान नाम की एक संस्था के संचालकों ने खुद को ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबद्ध होने का दावा किया है। उसका कहना था कि यह संस्थान भारत सरकार के अधीन कार्य करता है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबद्ध होने का दावा कर फर्जी संस्थानों में बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देने वालों पर मंत्रालय सख्त हुआ है। शिकायत की जांच के तत्काल बाद मंत्रालय ने लोगों को इस तरह की ठगी करने वालों से सावधान रहने की हिदायत दी है। मंत्रालय को इसकी जानकारी पिछले साल नवंबर 2021 में हुई, जिसके बाद उसकी जांच शुरु कर दी गई है। इसमें हजारों के ठगे जाने की संभावना है।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया 'ग्रामीण उद्यमिता संस्थान' नाम की एक संस्था के संचालकों ने खुद को ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबद्ध होने का दावा किया है। उसका कहना था कि यह संस्थान भारत सरकार के अधीन कार्य करता है। यह फर्जी संस्था उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में आन लाइन विज्ञापन देकर लोगों को ठग रही है। इसकी साइट पर डेटा एनालिस्ट, प्रशासनिक अधिकारी और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों के लिए लोगों से आवेदन मांगे गए थे। आवेदनों के साथ लोगों से पैसे की मांग भी की गई।
फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को जा रहा था ठगा
इस आशय का विज्ञापन नवंबर 2021 में प्रसारित किया गया था, जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया। हालांकि, इसी बीच कुछ लोगों ने संदेह के आधार पर इस तरह के विज्ञापन की जानकारी ग्रामीण विकास मंत्रालय को भेजी। उसके बाद पता चला कि यह तो कोई फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठग रहा है। फिलहाल ऐसे संस्थान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबद्ध ऐसे कोई संस्थान, स्वायत्त निकाय अथवा अधीन कार्यालय और संगठन नहीं है। इससे साफ है कि यह एक नकली संगठन है जो अभ्यर्थियों से पैसे ऐंठने के इरादे से गठित किया गया है। मंत्रालय ने लोगों को इस तरह के संगठनों से सतर्क रहने की सलाह दी है। मंत्रालय किसी भी तरह का सिक्युरिटी राशि नहीं जमा कराता है। कभी किसी ऐसी संगठनों से अपने बैंक खातों और अन्य आंकड़ों की जानकारी साझा न करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।