Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार यूजीसी के चेयरमैन नियुक्त, दिसंबर से खाली था पद

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 02:22 PM (IST)

    M Jagadesh Kumar appointed UGC Chairman जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार को यूजीसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष डीपी सिंह का कार्यकाल दिसंबर के पहले हफ्ते में खत्म हो चुका है।

    Hero Image
    एम जगदीश कुमार यूजीसी के चेयरमैन नियुक्त (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बता दें कि यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष डीपी सिंह का कार्यकाल दिसंबर के पहले हफ्ते में खत्म हो चुका है। तभी से यूजीसी चेयरमैन का पद खाली है। डीपी सिंह का चयन दिसंबर 2017 में हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले यूजीसी अध्यक्ष का पद लंबे समय तक प्रभार पर रखा गया था। यूजीसी अध्यक्ष का कार्यकाल पांच साल या 65 वर्ष की आयु, जो पहले हो, तक के लिए होता है। उच्च शिक्षा सचिव संजय मूर्ति के पास यूजीसी चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार था।

    यूजीसी चेयरमैन पद के लिए तीन नाम थे शामिल

    यूजीसी चेयरमैन पद के लिए तीन लोगों के नाम आगे चल रहे थे। इनमें एम जगदीश कुमार के अलावा पुणे यूनिर्सिटी के कुलपति प्रो. नितिन आर कर्मलकार और आईयूएसी निदेशक प्रो. अविनाश चंद्र पांडेय का नाम शामिल था।