Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JN1 Virus Infection: 'JN.1 से बचाव के लिए बूस्टर डोज की जरूरत नहीं', विशेषज्ञों ने कहा कम खरतनाक है ये वैरिएंट

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Wed, 27 Dec 2023 09:10 PM (IST)

    भारत में कोरोना का जेएन.1 वैरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सतर्कता बरतने का नोटिस जारी किया है। इस बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जेएन.1 वैरिएंट से बचने के लिए बूस्टर डोज लेने की जरूरत नहीं है। बता दें कि जेएन. 1 वैरिएंट भारत सहित लगभग 41 देशों में फैल चुका है।

    Hero Image
    हम बिना बूस्टर टीकों के JN.1 से बच सकते हैं- डॉक्टर (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। भारत में कोरोना का जेएन.1 वैरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है, इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सतर्कता बरतने का नोटिस जारी किया है। इस बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जेएन.1 वैरिएंट से बचने के लिए बूस्टर डोज लेने की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएन. 1 वैरिएंट भारत सहित लगभग 41 देशों में फैल चुका है। इसका पहला केस इस साल अगस्त महीने में लक्जमबर्ग में पाया गया था। इसके तेजी से फैलने की वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के रूप में बांटा है।

    हम बिना बूस्टर टीकों के JN.1 से बच सकते हैं- डॉक्टर

    समाचार एजेंसी आईएएनएस को मणिपाल अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन के सलाहकार डॉक्टर प्रमोद वी. सत्या ने बताया, "मौजूदा टीके जेएन.1 वायरस संक्रमण को पूरी तरह से नहीं रोक सकते हैं, लेकिन यह वैरिएंट कम खतरनाक है। मुझे लगता है कि हम बिना बूस्टर टीकों के ही इससे बच सकते हैं।"

    जेएन.1 ओमिक्रॉन वेरिएंट का केवल एक सब वैरिएंट

    डॉक्टर प्रमोद ने कहा कि जेएन.1 ओमिक्रॉन वेरिएंट का केवल एक सब वैरिएंट है। दो साल पहले हमने जो टीका लगवाया था, उसने खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट से हमारा बचाव किया था। इस नए JN.1 वैरिएंट की वजह से गंभीर बीमारी होने का कोई नया खतरा नहीं है।

    बूस्टर टीका लगवाने की कोई जरूरत नहीं- डॉक्टर सत्या

    डॉक्टर प्रमोद ने आगे कहा कि यह संक्रमण खांसी, जुकाम आदि की तरह ही बीमारी पैदा कर रहा है। मुझे नहीं लगता कि इससे घबराना चाहिए। फिलहाल बूस्टर टीका लगवाने की कोई जरूरत नहीं है।

    देश में कुल 220.67 करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक लगी

    वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 21 दिसंबर तक देश भर में कुल 220.67 करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।

    हालांकि, देश भर में वयस्क आबादी के बीच केवल 22.88 करोड़ एहतियाती बूस्टर डोज दी गई हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि 97 फीसदी से ज्यादा लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 90 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

    ये भी पढ़ें: Weather Update: पंजाब से MP तक घना कोहरा, 7 घंटे तक विलंब से चल रहीं 25 ट्रेनें, नये साल में पड़ेगी रूह कंपाने वाली ठंड