Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली: रो पड़ीं मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, कहा- कश्मीर को है आप सभी की जरूरत

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 07:22 PM (IST)

    मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने पिता को याद कर भावुक हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, (एएनआई)। दिल्ली में आयोजित पहले भारत इंटरनेशनल टूरिज्म बाजार फंक्शन के दौरान आज जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के आंसू छलक पड़े। कार्यक्रम के दौरान महबूबा अपने पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की कश्मीर पर्यटन पर एक पुरानी क्लिप की रिकार्डिंग सुनकर वो भावुक हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने निवेशकों से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील की। महबूबा ने कहा कि दुनिया में किसी भी शहर के मुकाबले महिलाएं कश्मीर में सुरक्षित हैं। कश्मीर में महिलाओं के साथ चलती कार में रेप नहीं होता है।

    महबूबा ने निवेशकों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप यहां आते हैं तो वहां लोगों में बड़ा विश्वास होगा। महबूबा ने कश्मीरी लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि कश्मीर के लोग बहुत अच्छे होते हैं। कश्मीर में आपकी जरूरत है, हमें पता नहीं की आपको कश्मीर की जरूरत है या नहीं। हालात तो आपने इससे भी खराब देखे हैं। लेकिन आइये और कश्मीर की शांति में निवेश कीजिए।

    कपिल ने महबूबा से पूछा 'क्या बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं आप'