Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस्म-2 का सनी लियोन वाला अनसेंसर्ड सॉंग यू-ट्यूब पर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 29 Jun 2012 03:53 PM (IST)

    नई दिल्ली। पोर्न स्टार सनी लियोन की पहली बॉलीवुड फिल्म का इंतजार उन्हें दिलोजान से चाहने वालों को बेसब्री से है। लियोन जिस्म-2 में आ रही हैं। फिल्म को रिलीज होने में अभी समय है, लेकिन इसका एक हॉट गाना यू-ट्यूब पर जरूर आ गया है। जी हां, कानून को चुनौती देते हुए निर्माता पूजा भट्ट ने इंटरनेट पर इसका अनसेंसर्ड गाना रिलीज़ कर दिया है। य

    नई दिल्ली। पोर्न स्टार सनी लियोन की पहली बॉलीवुड फिल्म का इंतजार उन्हें दिलोजान से चाहने वालों को बेसब्री से है। लियोन जिस्म-2 में आ रही हैं। फिल्म को रिलीज होने में अभी समय है, लेकिन इसका एक हॉट गाना यू-ट्यूब पर जरूर आ गया है। जी हां, कानून को चुनौती देते हुए निर्माता पूजा भट्ट ने इंटरनेट पर इसका अनसेंसर्ड गाना रिलीज़ कर दिया है। यह फिल्म का टाइटल सॉंग है, जिसमें लियोन को रणदीप हुड्डा के साथ खुल्लमखुल्ला प्यार करते दिखाया गया है। पूजा ने इसे ट्विटर पर भी शेयर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाने के बोल हैं, ये जिस्म है तो क्या.. और इसमें लियोन और रणदीप के अलावा अरुणोदय सिंह भी नजर आ रहे हैं। दरअसल, सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट के साथ प्रोमो में काट-छाट की थी। सेंसर्ड सॉंग को ही दिखाने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन पूजा ने इसे नहीं सुना। उनका कहना है कि ए सर्टिफिकेट के साथ आखिर वह कैसे टीवी पर प्रोमो के विज्ञापन स्लॉट बुक करेंगी, लिहाजा यू-ट्यूब को माध्यम बनाया गया है। पूजा का कहना है कि टीवी पर फिल्म के म्यूजि़क का एड नहीं किया जा सकता है। जिस्म-2 में छह गाने हैं। इसमें से 3 अनसेंसर्ड हैं, यानी बचे तीन ही सभी के लिए हैं। पूजा कहती हैं कि 3 गाने, जिन पर सेंसर कैंची चलाने को कह रहा है, उन्हें यदि कांटा-छाटा तो पूरा मजा ही बिगड़ जाएगा। टीवी पर एड नहीं कर सकते तो क्या हुआ, नेट पर तो कोई पाबंदी नहीं है न।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner