जेईई एडवांस्ड में कोटा के छात्रों ने लहराया परचम, पहले दो स्थान किए हासिल
जेईई एडवांस्ड में कोटा के छात्रों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए। पहला स्थान राजित गुप्ता और दूसरा सक्षम जिंदल ने हासिल किया दोनों ने कोटा में कोचिंग ली। राजित कोटा के ही निवासी हैं जबकि सक्षम हरियाणा के हैं। अन्य छात्रों ने भी शीर्ष दस में स्थान प्राप्त किए। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कोटा में जश्न का माहौल रहा।

जागरण संवाददाता, जयपुर। JEE Advanced Result संयुक्त प्रवेश परीक्षा उन्नत(जेईई एडवांस्ड)-का परिणाम सोमवार को जाारी किया गया है। परीक्षा परिणाम में पहला और दूसरा स्थान देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों ने हासिल किया है। इनमें पहला स्थान प्राप्त करने वाला छात्र राजित गुप्ता मूल रूप से कोटा का निवासी है।
राजित गुप्ता ने पाया पहला स्थान
छठा और आठवां स्थान हासिल करने वाले दो छात्रों ने भी कोटा में कोचिंग की थी। पहला स्थान प्राप्त करने वाले 18वर्षीय छात्र राजित गुप्ता ने कहा,खुशी मेरी सफलता की कुंजी है। मैं हर स्थिति में खुश रहा हूं। मैं पढ़ाई के लिए कभी भी सख्त शेड्यूल की पालना नहीं करता, लेकिन मैं जब भी पढ़ता था अच्छी तरह मन से पढ़ता था।
राजित ने कहा कि मेरा मुख्य ध्यान इस बात पर रखा कि मुझे गलतियां नहीं दोहरानी चाहिए,क्योंकि गलती दूर करने पर ही आपके विषय की नींव मजबूत होती है। राजित के पिता दीपक गुप्ता भारत संचार निगम लिमिटेड में इंजीनियर और मां श्रूति अग्रवाल कोटा के ही जेडीबी कालेज में प्रोफेसर हैं।
कोटा के एलन कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी की
राजित ने कोटा के एलन कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी की है। उसके पिता ने भी इसी कोचिंग संस्थान में 1994 में तैयारी की थी।राजित ने दसवीं कक्षा में 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। दूसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र सक्षम जिंदल ने कहा,जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चुनौतिपूर्ण है,लेकिन जब समर्पण,स्पष्ट उद्देश्य और सशक्त मार्गदर्शन हो तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं है। उसने कहा,आईआईटी मुंबई में जाने का सपना अब साकार हो रहा है।
हरियाणा में हिसार निवासी सक्षम पिछले दो साल से कोटा में जेईई की तैयारी कर रहा था।दसवीं कक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले सक्षम ने कहा,कोटा में पढ़ाई का माहौल है।यहां दो साल रहकर एलन कोचिंग संस्थान में तैयारी की और सफलता मिली है। सक्षम के पिता डॉ.उमेश जिंदल और मां डॉ.अनिता जिंदल फिजियोथैरेपिस्ट है।
जेईई एडवास्ड में छठा स्थान कोटा में कोचिंग करने वाले अक्षत चौरसिया और आठवां स्थान देवेश पी भैया ने हासिल किया है। जेईई एडवास्ड का परिक्षा परिणाम जारी होने के बाद सोमवार को कोटा में जश्न का माहौल रहा। आतीशबाजी के साथ मिठाई बांटी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।