Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपत्तिजनक बयान न दें...', राहुल गांधी के आरोपों पर भड़के JDU नेता केसी त्यागी; जयशंकर को दिया 'फुल सपोर्ट'

    Updated: Sat, 24 May 2025 01:55 PM (IST)

    जनता दल यूनाइटेड के नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के उन आरोपों पर जवाब दिया है जिसे लेकर राहुल गांधी ने एस जयशंकर को घेरा था। केसी त्यागी ने कहा कि संकट के समय में इस तरह का आपत्तिजनक बयान कांग्रेस नेता को नहीं देना चाहिए।

    Hero Image
    केसी त्यागी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि संकट के समय किसी को भी इस तरह के आपत्तिजनक बयान नहीं देने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसी त्यागी का राहुल पर निशाना

    त्यागी ने कहा, "ऐसे संकट के समय में किसी को भी इस तरह के आपत्तिजनक और अनावश्यक बयान नहीं देने चाहिए।" बता दें, शुक्रवार को भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है।

    इसके अलावा, केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें 2047 तक विकसित भारत के विजन पर ध्यान केंद्रित किया गया। जेडी(यू) नेता ने कहा, "प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत की अवधारणा पर बैठक की। हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे।"

    राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाए?

    लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, "पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच 'मध्यस्थता' करने के लिए किसने कहा?"

    विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक मीडिया आउटलेट के साथ इंटरव्यू का वीडियो रीपोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, "भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है।" इससे पहले राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर पर सवाल उठाते हुए उन पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना के कितने विमान खो दिए?"

    राहुल गांधी का विदेश मंत्री पर निशाना

    कांग्रेस सांसद ने एक्स पर लिखा, "विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी निंदनीय है। इसलिए मैं फिर पूछूंगा हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था।और देश को सच्चाई जानने का हक है।"

    ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया और जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया।

    'पाकिस्तान ने पाला है रेबीज वाला कुत्ता', TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने टोक्यो में आतंकिस्तान को जमकर सुनाया