Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prajwal Revanna Case: जेडीएस विधायक ने की प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की मांग, अश्लील वीडियो से जुड़ा है मामला

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 02:16 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में भूचाल आ गया है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और हसन लोकसभा सीट से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना कथित अश्लील वीडियो के मामेल में फंस गए हैं। जेडीएस विधायक समृद्धि मंजूनाथ ने प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। बता दें कि प्रज्वल ने भारत छोड़ दिया है।

    Hero Image
    जेडीएस विधायक ने की प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की मांग

    एएनआई, कर्नाटक। लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में भूचाल आ गया है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और हसन लोकसभा सीट से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना कथित अश्लील वीडियो के मामेल में फंस गए हैं। कर्नाटक सरकार ने इस मामले की जांच को लेकर SIT का गठन किया है। जानकारी के अनुसार, प्रज्वल ने भारत छोड़ दिया है और वह जर्मनी के फ्रैंकफर्ट चले गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले को लेकर लगातार राजनीति तेज होती जा रही है। जेडीएस विधायक समृद्धि मंजूनाथ ने प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।

    उन्होंने लिखा, हसन के अश्लील वीडियो मीडिया में घूम रहे हैं, इससे पार्टी कार्यकर्ताओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। राष्ट्रपति एचडी देवेगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी को उचित निर्णय लेना चाहिए। उन्हें तय करना चाहिए कि 19 विधायक महत्वपूर्ण हैं या एचडी रेवन्ना या प्रज्वल महत्वपूर्ण हैं। पार्टी के सिद्धांतों को बचाने और हमें शर्मिंदगी से बचाने के लिए रेवन्ना और प्रज्वल को 24 घंटे के भीतर पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Indore Lok Sabha Election 2024: अब इंदौर में कांग्रेस के पास क्या बचा है विकल्प, BJP उम्मीदवार की होगी निर्विरोध जीत?

    यह भी पढ़ें- संदेशखाली मामले में ममता सरकार के रवैये से SC हैरान, कहा- हाईकोर्ट में लाभ लेने की कोशिश न करें