हिंदी दिवस पर जदएस नेता सीएम इब्राहिम की अभद्र टिप्पणी, गोल गप्पे बेचने वालों से की हिंदी बोलने वालों की तुलना
इब्राहिम ने कहा बोम्मई हमारे पैसे से हिंदी का प्रचार कर रहे हैं हम अपने राज्य में दिल्ली की भाषा नहीं थोपने देंगे। जदएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भी मुख्यमंत्री बोम्मई को पत्र लिखकर हिंदी दिवस का आयोजन नहीं करने का अनुरोध किया था।

बेंगलुरु, आइएएनएस: हिंदी दिवस के मौके पर कनार्टक में जनता दल सेक्युलर (जदएस) के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम ने अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने हिंदी बोलने वालों की तुलना गोल गप्पे बेचने वालों से की है। पत्रकारों से बातचीत में इब्राहिम ने मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई पर भाजपा नीत केंद्र सरकार के इशारे पर राज्य में हिंदी भाषा थोपने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि बोम्मई हमारे पैसे से हिंदी का प्रचार कर रहे हैं, हम अपने राज्य में दिल्ली की भाषा नहीं थोपने देंगे। जदएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भी मुख्यमंत्री बोम्मई को पत्र लिखकर हिंदी दिवस का आयोजन नहीं करने का अनुरोध किया था। कुमारस्वामी से एक कदम आगे बढ़ते हुए इब्राहिम ने कहा कि हमें हिंदी सीखने और गोल गप्पे बेचने के लिए उत्तर भारत जाने की जरूरत नहीं है। गुजरात और हिंदी भाषी राज्यों के ये सभी लोग यहां पानी पुरी बेचने आते हैं।
हालांकि इब्राहिम की टिप्पणियों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है, लेकिन पर्यवेक्षकों को लगता है कि हिंदी भाषा का मुद्दा उस हद तक जुनून पैदा नहीं कर सकता जितना पड़ोसी तमिलनाडु में होता है। सीएम इब्राहिम अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस से नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।