Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्रज्वल रेवन्ना ने 400 महिलाओं का दुष्कर्म किया', राहुल गांधी के बयान पर भड़की जेडीएस; दर्ज कराई शिकायत

    Updated: Wed, 22 May 2024 02:13 PM (IST)

    प्रज्वल रेवन्ना मामले में कांग्रेस बीजेपी और जेडीएस पर हमलावर है। उधर प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। राहुल ने अपनी रैलियों में भी प्रज्वल रेवन्ना को मास रेपिस्ट कहा है। राहुल के बयान को लेकर जेडीएस ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। राहुल के बयान को लेकर जेडीएस ने सख्त एतराज जताया है।

    Hero Image
    राहुल गांधी के खिलाफ जेडीएस ने शिकायत दी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांच चरण का चुनाव हो चुका है। 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। इसी बीच, सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। वहीं, बयानबाजी को लेकर जेडीएस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेडीएस ने राहुल के एक बयान को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जेडीएस ने राहुल द्वारा शिवमोगा और रायचुर में दिए बयान को लेकर आपत्ति जताई है।

    राहुल गांधी ने क्या कहा था?

    जेडीएस की शिकायत के मुताबिक, राहुल ने रायचुर और शिवमोगा की रैली में बयान दिया था। राहुल ने कहा था कि प्रज्वल रेवन्ना 400 महिलाओं का दुष्कर्म करता है और वीडियो बनाता है। इसे सामूहिक दुष्कर्म कहा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक की जनता के सामने मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे हैं, उसके लिए वोट मांग रहे हैं। प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि अगर आप मास रेपिस्ट को वोट करते हैं, तो उन्हें इससे मदद मिलेगी।'

    क्या है जेडीएस की मांग?

    जेडीएस ने राहुल के खिलाफ शिकायत दी है। जेडीएस ने कहा कि राहुल गांधी के पास ऐसी जानकारी है कि प्रज्वल रेवन्ना ने 400 महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया है। राहुल गांधी को एसआईटी को पीड़िताओं के बारे में जानकारी देनी चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए।