Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JD Vance Usha Love Story: उषा के प्यार में कैसे पड़े जेडी वेंस? दोस्त भी चिढ़ाते थे- तुझे इस तरह कभी नहीं देखा

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 08:27 PM (IST)

    JD Vance Usha Love Story जेडी वेंस अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति होंगे। वहीं उनकी पत्नी उषा भी सेकंड लेडी बनने के लिए तैयार हैं। भारतीय मूल की होने की वजह से दोनों की जोड़ी भारत में भी काफी चर्चित है। दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कई मौकों पर खुलकर बात की है। जानिए अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले जेडी और उषा के बीच कैसे हुआ प्यार।

    Hero Image
    जेडी और उषा ने साल 2014 में शादी की थी। (File Photo)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं। उनके साथ जेडी वेंस उपराष्ट्रपति बनेंगे। ट्रंप की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से ही जेडी वेंस चर्चा में आ गए थे। उनकी पत्नी भारतीय मूल की हैं, जिस वजह से भारत में भी वह काफी चर्चित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेडी वेंस और उषा, दोनों ही अमेरिका में पैदा हुए हैं, लेकिन दोनों के पृष्ठभूमि में बड़ा अंतर है। जेडी वेंस आहियो में पले बढ़े हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मां नशीली दवाओं की लत में डूबी रहती थीं, ऐसे में उन्हें उनकी दादी ने पाला था। वेंस को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।

    भारतीय मूल की हैं उषा

    वहीं उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय मूल की हैं। उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। वे कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में बस गए थे। उषा का जन्म कैलिफोर्निया में ही हुआ था। वह सैन डिएगो के उपनगरीय इलाके में पली-बढ़ी हैं। उनके पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और मां एक जीवविज्ञानी हैं।

    लॉ स्कूल में हुई मुलाकात

    उषा और जेडी वेंस की पहली मुलाकात येल लॉ स्कूल में ही हुई थी, जहां दोनों पढ़ाई कर रहे थे। उषा ने अपने इंटरव्यूज में बताया है कि पहले उनकी और जेडी वेंस की दोस्ती हुई थी। उन्होंने कहा, 'हम पहले दोस्त थे। मेरा मतलब है, कौन जेडी के साथ दोस्ती नहीं करना चाहेगा।' आगे चलकर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। वेंस अपनी किताब हिलबिली एलेजी में उषा के लिए अपनी शुरुआती भावनाओं के बारे में बताते हुए कहते हैं कि मैं लगातार उसके बारे में सोचता रहता था।

    उन्होंने लिखा कि एक दोस्त ने मुझे दिल से दुखी बताया और दूसरे ने मुझे बताया कि उसने मुझे कभी इस तरह नहीं देखा। वह कहते हैं कि उषा के सिंगल होने का पता चलने पर उन्होंने तुरंत उनसे डेटिंग पर जाने के लिए कहा। इसके बाद दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ा।

    2014 में की शादी

    साल 2014 में दोनों ने केंटकी में एक मंदिर में शादी रचाई थी। दोनों ने हिंदू रिति-रिवाज से शादी किया। वेंस और उषा के के तीन बच्चे हैं। जिनमें दो बेटों का नाम इवान और विवेक है, जबकि बेटी का नाम मिराबेल है। जेंडी अपनी पत्नी से काफी प्रभावित हैं। उषा हमेशा हिंदू धर्म का पालन करती रहीं। भले ही जेडी ईसाई धर्म का पालन करते हैं, लेकिन उषा को वो अपना 'आध्यात्मिक गुरु' बताते हैं। जेंडी ने एक इंटरव्यू में उषा की तारीफ करते हुए कहा था कि जिस बात को मैं समझ नहीं पाता, उसकी जानकारी उषा के पास रहती है।

    बता दें कि एक समय था जब उषा डेमोक्रेटिक पार्टी की मेंबर हुआ करती थी। पति के साथ रिश्ते को लेकर एक बार उषा ने कहा था कि मैं धार्मिक घर में पली बढ़ी। मेरे माता-पिता हिंदू हैं। यही एक चीज है, जिसने मुझे एक अच्छा इंसान बनाया। जब मैं जेडी से मिली तो मुझे महसूस हुआ कि जेडी वेंस अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हैं। मैं उनके अंदर एक शक्ति देखी।