Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बंद हो गया जेसीबी साहित्य पुरस्कार? भारतीय लेखकों में चिंता; इस साल आमंत्रित नहीं की गईं प्रविष्टियां

    By Jagran News NetworkEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 11:12 PM (IST)

    प्रतिष्ठित जेसीबी साहित्य पुरस्कार बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के चुपचाप बंद हो गया है, जिससे लेखकों और प्रकाशकों सहित साहित्यिक समुदाय में चिंता पैदा ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रतिष्ठित जेसीबी साहित्य पुरस्कार बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के चुपचाप बंद हो गया है, जिससे लेखकों और प्रकाशकों सहित साहित्यिक समुदाय में चिंता पैदा हो गई है। भारत में जेसीबी पुरस्कार के तहत सबसे ज्यादा रकम दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहित्यिक पुरस्कार की स्थापना 2018 में की गई थी


    पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था से जुड़े एक व्यक्ति ने शनिवार को बताया कि यह बंद हो गया है। इस साहित्यिक पुरस्कार की स्थापना 2018 में की गई थी।

    जेसीबी पुरस्कार फाउंडेशन ने चुप्पी साध रखी

     


    पिछले वर्ष 23 नवंबर को अंग्रेजी लेखक उपमन्यु चटर्जी को पुरस्कार देने के बाद जेसीबी पुरस्कार फाउंडेशन ने चुप्पी साध रखी है। इसका अंतिम इंटरनेट मीडिया पोस्ट 27 नवंबर को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था, जिसमें चटर्जी को 25 लाख रुपये के पुरस्कार जीतने पर बधाई दी गई थी।

    मलयालम लेखक बेन्यामिन ने जताई चिंता

     


    इस वर्ष पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित नहीं की गईं, जो आमतौर पर मार्च के प्रथम सप्ताह में होती हैं। 2018 में पहला पुरस्कार जीतने वाले मलयालम लेखक बेन्यामिन ने कहा कि यह समाचार गंभीर रूप से निराशाजनक है, क्योंकि जेसीबी पुरस्कार भारतीय साहित्य के लिए एक अत्यधिक आशाजनक मान्यता था। यह एक सम्मानित और प्रभावशाली पुरस्कार था।