Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता की भतीजी राजनीति में आने को तैयार, शशिकला पर किया वार

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2016 10:09 AM (IST)

    जयललिता के भाई जयकुमार की बेटी दीपा जया कुमार ने कहा, "इस कदम से असंतोष पैदा हो सकता है।

    चेन्नई, जेएनएन। तमिलाडु में जे. जयललिता की मौत के बाद पार्टी पर नियंत्रण को लेकर आपसी खींचतान बनी हुई है। शनिवार को एआईएडीएमके के मंत्रियों की तरफ से जयललिता की करीबी रही शशिकला को पार्टी की कमान लेने की अपील के घंटे भर बाद ही जयललिता की भतीजी दीपा ने इसे "दुर्भाग्यपूर्ण" करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अखबार के मुताबिक, जयललिता के भाई जयकुमार की बेटी दीपा जया कुमार ने कहा, "इस कदम से असंतोष पैदा हो सकता है। जनता निश्चित तौर पर कभी भी ऐसा नहीं चाहेगी।" जब दीपा से यह बात पूछी गई की क्या वह राजनीति में आना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। दीपा ने कहा कि लोकतंत्र में सब कुछ जनता पर छोड़ देना चाहिए। पार्टी को उनकी आवाज सुननी चाहिए और भविष्य के बारे में आकलन करना चाहिए।

    पढ़ें- अम्मा के बाद चिनम्मा, अन्नाद्रमुक की कमान शशिकला को देने की तैयारी

    दीपा ने उन दावों को खारिज कर दिया था जिसमें यह कहा जा रहा था कि जयललिता ने शशिकला या फिर उनके एक रिश्तेदार को अपना राजनीतिक वारिस चुना था। दीपा का कहा, 'मेरी बुआ ने उल्टा उनको राजनीतिक मैदान से दूर रखा। मैं तो अंदर की थी। इसे लेकर काफी बहस हो रही थी। शशिकला की ओर से काफी गलतफहमियां थीं।'

    पढ़ें- शशिकला ने परिवार को दी हिदायत, कहा- पार्टी और सरकार से दूर रहो