Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaya Kishori: 'पसंद आएगा तो खरीदूंगी ही...' गाय की चमड़ी से बने हैंडबैग के इस्तेमाल के आरोपों पर क्या बोलीं जया किशोरी?

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 29 Oct 2024 04:33 PM (IST)

    Jaya Kishori dior bag जया किशोरी अपने महंगे हैंडबैग को लेकर उठे विवाद पर सुर्खियों में हैं। आध्यात्मिक वक्ता पर आरोप है कि उन्होंने गाय की चमड़ी से बने महंगे हैंडबैग का इस्तेमाल किया है। अब जया ने इस पर सफाई दी है। जया किशोरी ने कहा कि कोई ब्रांड को देखकर उसका इस्तेमाल नहीं करता मुझे जो पसंद आता है मैं केवल वही लेती हूं।

    Hero Image
    Jaya Kishori dior bag जया किशोरी की आई सफाई।

    एजेंसी, कोलकाता। Jaya Kishori dior bag कथावाचक जया किशोरी अपने महंगे हैंडबैग को लेकर उठे विवाद पर सुर्खियों में हैं। आध्यात्मिक वक्ता पर आरोप है कि उन्होंने गाय की चमड़ी से बने महंगे हैंडबैग का इस्तेमाल किया है। अब जया ने इस पर सफाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रांड देखकर इस्तेमाल नहीं करती

    जया किशोरी ने कहा कि कोई ब्रांड को देखकर उसका इस्तेमाल नहीं करता। आप कहीं जाते हैं और अगर आपको कुछ पसंद आता है तो आप उसे खरीद लेते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं, सच्चाई उसके उलट है। जया ने कहा कि यह पूरी तरह से एक कस्टमाइज्ड फैब्रिक बैग है, न कि चमड़े का बैग।

    अपनी तपस्या नहीं तोडूंगी

    जया ने आगे कहा, मेरे कुछ सिद्धांत हैं जिनमें से एक यह है कि मैं चमड़े का इस्तेमाल नहीं करती, मैंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया। लेकिन अगर मुझे कुछ पसंद आता है और मैं उसे खरीद लेती हूं। जया ने आगे कहा कि मैं पिछले 22 साल से पाठ पूजा कर रही हूं और अब मैं इस तपस्या को तोड़ूंगी नहीं।

    ट्रोलर्स को लगाई फटकार

    जया ने इसके बाद ट्रोलर्स को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि अगर मेरी बातें सुननी ही हैं तो मैं हमेशा कहती हूं कि आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए और पैसा कमाना चाहिए ताकि आप अपने और अपने परिवार के लिए एक अच्छा आरामदायक जीवन जी सकें। लोगों को ट्रोल करने से कुछ नहीं होगा। 

    उन्होंने आगे कहा कि ये बैग आज का नहीं है, कई साल पुराना है। ये भी आरोप लगाया कि ये कोई पेड पीआर पब्लिसिटी या किसी का एजेंडा हो सकता है।