Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K : पुंछ के सरकारी स्कूल में शुरू हुई स्मॉर्ट क्लास, पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें रहे छात्र

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 08:27 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर के सरकारी स्कूल में स्मॉर्ट क्लास शुरू हो गई है जिससे बच्चों को पढ़ाई में आसानी हो रही हैं। पुंछ सेक्ट के स्कूल में इसकी शुरुआत की गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    J&K : पुंछ के सरकारी स्कूल में शुरू हुई स्मॉर्ट क्लास, पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें रहे छात्र

    श्रीनगर,एएनआइ। जम्मू कश्मीर में कई बदलाव हो रहे हैं। राज्य के पूंछ क्षेत्र में सरकारी मॉडल कन्या गवर्नमेंट मॉडल गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में स्मॉर्ट क्लास शुरू की गई हैं। स्कूल के शिक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पहले के मुकाबले बच्चे अब पढ़ाई में ज्यादा ध्यान दें रहे हैं। ऐसा इसलिए क्यों वह अब पढ़ाई के साथ तस्वीरें भी देख सकते हैं। तस्वीरों के जरिए पढ़ाई करने से चीजें आसानी से समझ आती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

        

    उन्होंने आगे कहा कि स्मॉर्ट क्लास के जरिए बच्चों को कठीन से कठीन पाठ्यक्रम आसानी से समझ आ जाएगा क्योंकि यदि चीजों को तस्वीरों के जरिए समझाया जाए तो वह जल्दी समझ आ जाती है। देश की कई स्कूलों में स्मॉर्ट क्लास पहले से ही जिससे बच्चों को काफी फायदा भी हो रहा है। 

    बता दें कि अनुछेद 370 निरस्त होने के बाद से राज्य में कई बदलाव हुआ हैं। 370 हटने के बाद से जहां एक और पाकिस्तान घाटी के युवाओं को उकसाने में लगा है, वहीं स्थानीय  युवा इससे बेखबर देश पर मर-मिटने की शपथ लेकर भारतीय सेना में शामिल हो रहे हैं। 31 अगस्त को बाना सिंह परेड ग्राउंड जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में आयोजित पासिंग आउट परेड में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न भागों से ऐसे ही 575 युवा अपनी ट्रेनिंग पूरी कर भारतीय सेना में शामिल हो गए। 

    बता दें कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद यानी 5 अगस्त से ही स्कूल और कॉलेज को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था। साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था। हालांकि, कुछ ही दिन बाद हालात सामान्य हो गए हैं।