Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर हो गया है। इस मुठभेड़ आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया

By Tilak RajEdited By: Published: Fri, 10 May 2019 07:55 AM (IST)Updated: Fri, 10 May 2019 11:15 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक भीषण मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर आईएसजेके के जिंदा बचे एक मात्र आतंकी इश्फाक सोफी उर्फ अब्दुल्ला को भी मार गिराया। घटना के बाद प्रशासन ने शोपियां और सोपोर के विभिन्न इलाकों में भड़की हिंसा के बाद मोबाईल इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया है। सोपोर में सभी शिक्षण संस्थान भी एहतियात के तौर पर बंद किए गए हैं।

loksabha election banner

यहां मिली जानकारी के अनुसार,आज तड़के करीब चार बजे सेना की 23 पैरा और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल एसओजी के जवानों के एक संयुक्त कार्यदल ने शोपियां के अमशीपोरा में एक बाग की घेराबंदी शुरु की। बाग में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। जवानों को घेराबंदी करते देख आतंकियों ने उन पर गोलियां चलाते हुए घेराबंदी तोड़ भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने तुरंत जवाबी फायर किया और इसके बाद करीब आधा घंटे तक गोलियां चलती रही। आतंकियों की तरफ से गोलियों की बौछार बंद होने पर जवानों ने मुठभेड़स्थल की तलाशी ली। उन्हें वहां गोलियों से छलनी एक आतंकी का शव मिला।

स्थानीय सूत्रों की मानें तो बाग में तीन आतंकी थे जो किसी बैठक के सिलसिले में जमा हुए थे। दो भागने में कामयाब रहे हैं। लेेकिन पुलिस ने इस तथ्य की पुष्टि नहीं की है।

मारे गए आतंकी की पहचान इश्फाक सोफी के रुप में हुई है। वह उत्तरी कश्मीर में सोपोर का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह वर्ष 2015 में तहरीक-उल-मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। लेकिन एक साल बाद वर्ष 2016 के अंत में वह इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर आतंकी संगठन का हिस्सा बन गया था। इसा फाजली और दाऊद के मारे जाने के बाद बीते साल उसके साथ करीब आठ ही आतंकी रह गए थे। इनमें से पांच इसी साल के शुरुआत में मारे गए और तीन अन्य पकड़े गए थे। इसके बाद वह अकेला ही रह गया था। वह बीते कुछ दिनों से एक बार फिर आईएसजेके में नए लड़कों की भर्ती का प्रयास कर रहा था। कुछ लोगों के मुताबिक वह अंसार उल गजवात ए हिंद व जैश ए मोहम्मद के साथ तालमेल करने में लगा था।

इस बीच, मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत की खबर फैलने के साथ ही शोपियां के अमशीपोरा और सोपोर के विभिन्न हिस्सों में आतंकी समर्थक तत्वों ने जुलूस निकालते हुए सुरक्षाबलों पर पथराव शुरु कर दिया। सुरक्षाबललों ने भी हिंसक तत्वों को खदेड़ने के लिए लाठियों और आंसूगैस का सहारा लिया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शोपियां व सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के अलावा सोपोर के कई हिस्सों में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी है। इसके अलावा सोपोर में सभी शिक्षण संस्थानों को भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

गौरतलब है कि बीते सप्‍ताह भी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के इमाम साहब गांव में हुए सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए थे। वहां आतंकी एक तीन मंजिला बिल्डिंग में छिपे थे, जहां से वे लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे थे। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस गांव में कुछ आतंकी मौजूद हैं। जानकारी हो इससे पहले 25 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा कस्बे में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए थे। जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध जगह की तलाश शुरू की तो आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस एनकाउंटर में बीजबेहारा के सफदर अमीन और अनंतनाग के बुरहान को मार गिराया गया था। दोनों हिज्बुल मुजाहिदिन आतंकी संगठन से संबंध रखते थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.