आतंकियों के जनाजे में दिखा लश्कर आतंकी नवीद जट, शुजात हत्याकांड का है आरोपी
पत्रकार शुजात बुखारी हत्याकांड का आरोपी और लश्कर का मोस्ट वांटेड आतंकी नवीद जट्ट शोपियां में मारे गए आतंकियों के जनाजे में दिखा।
श्रीनगर (राज्य ब्यूरो)। लश्कर का मोस्ट वांटेड आतंकी नवीद जट्ट उर्फ हंजला/छोटा शनिवार को शोपियां में आतंकियों के जनाजे में नजर आया। इतना ही नहीं, उसने एनकाउंटर में मारे गए अपने साथी आतंकियों को सलामी देते हुए हवा में गोलियां भी दागी। जबकि आतंकी समर्थकों ने देश विरोधी नारेबाजी की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नवीद और उसके साथियों ने मारे गए आतंकियों की नमाज-ए-जनाजा में हिस्सा लिया। बता दें कि शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था।
सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को किया ढेर
शुक्रवार देर रात से शोपियां जिले में शुरू हुई मुठभेड़ शनिवार को पांच आतंकियों की मौत के साथ खत्म हुई। इन पांच आतंकियों का नाम, अरशद अहमद, वकार अहमद शेख, एजाज अहमद पाल, उमर मलिक और आरिफ मीर हैं। शनिवार को पांचों आतंकियों को उनके पैतृक कब्रिस्तानों में सिपुर्द-ए-खाक किया गया। जहां मलिकगुंड में आतंकी नवीद साथियों संग उमर और आरिफ के जनाजे में शामिल हुआ। उमर लश्कर का जिला कमांडर था। यहां नवीद के साथ हिज्बुल के मोस्ट वांटेड आतंकी जीनत उल इस्लाम की तस्वीर भी सामने आई है।
फरवरी, 2018 से फरार है नवीद
नवीद जट्ट लश्कर-ए-तैयबा का डिवीजनल कमांडर है। वह फरवरी 2018 में श्रीनगर के एक अस्पताल से फरार हो गया था। पूर्व में नवीद जट्ट को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन फरवरी में श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह अस्पताल से वह दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हो गया था। इसके बाद नवीद पर कई आतंकी घटनाओं में प्रमुखता से शामिल होने के आरोप भी लगे थे। नवीद के जिंदा या मुर्दा पकड़े जाने पर 12 लाख रुपये का इनाम है।
पत्रकार बुखारी हत्याकांड में भी शामिल
बीतों दिनों श्रीनगर में वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी हत्याकांड में भी नवीद जट्ट का हाथ था। वह इस मामले में आरोपी बनाया गया। इसके बाद से ही पुलिस और सेना उसकी तलाश में जुटे हैं। हालांकि फरवरी के बाद अब नवीद जट्ट की शोपियां में आतंकियों के जनाजे में शामिल होने की तस्वीर सामने आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।