Move to Jagran APP

शोपियां में मुठभेड़ के दौरान शहीद जवान को सेना ने श्रद्धांजली अर्पित की

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को आतंकियों के साथ भीषण मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही रोहित कुमार यादव को सेना ने श्रद्धांजली समर्पित की।

By Tilak RajEdited By: Published: Thu, 16 May 2019 07:43 AM (IST)Updated: Fri, 17 May 2019 08:30 PM (IST)
शोपियां में मुठभेड़ के दौरान शहीद जवान को सेना ने श्रद्धांजली अर्पित की
शोपियां में मुठभेड़ के दौरान शहीद जवान को सेना ने श्रद्धांजली अर्पित की

श्रीनगर,एएनआइ। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को आतंकियों के साथ भीषण मुठभेड़ में शहीद हुए  सिपाही रोहित कुमार यादव को सेना ने श्रद्धांजली अर्पित की। इस मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया था। गौरतलब है कि गुरुवार को दक्षिण कश्मीर में शोपियां के अलावा पुलवामा में सुरक्षाबलों ने भीषण मुठभेड़ में छह आतंकियों को ढेर कर दिया था। पुलवामा जिले के डलीपोरा में जैश कमांडर और 15 लाख के इनामी खालिद भाई समेत उसके दो साथियों को मार गिराया गया। इस दौरान एक सैन्यकर्मी भी शहीद हुआ है, जबकि दो अन्य जख्मी हुए हैं। वहीं, क्रॉस फायरिंग में एक स्थानीय युवक की भी मौत हो गई। शहीद जवान की पहचान संदीप (28), गांव-बेहलबा, तहसील-रोहतक, जिला-रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है।

loksabha election banner

आतंकियों के मारे जाने की खबर फैलते ही पुलवामा और शोपियां में शुरू हुई हिंसक झ़़डपों में छह लोग जख्मी हो गए हैं। प्रशासन ने हालात को देखते हुए पुलवामा और उससे सटे इलाकों में कफ्र्यू लागू करने के साथ ही मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया है।

गुरुवार त़़डके सूचना मिली कि डलीपोरा में आतंकियों का एक दल आधी रात के बाद आया है। इस पर सेना की 55 आरआर और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान त़़डके करीब सवा तीन बजे जवानों ने जैसे ही आतंकी ठिकाने की घेराबंदी शुरू की, अंदर छिपे आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर वहां से भागने का प्रयास किया। इसके बाद मुठभे़ड़ शुरू हो गई।

मुठभे़ड़ में तीन सैन्यकर्मी संदीप कुमार, सिपाही अरणेश और सिपाही रविंद्र गंभीर घायल हो गए। तीनों को उसी समय उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां संदीप कुमार की मौत हो गई। वहीं, क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक युवक रईस की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है।

पांच घंटे चली मुठभे़ड़ में तीन ढेर

डलीपोरा में करीब पांच घंटे चली मुठभे़ड़ में तीन आतंकी मारे गए और उनका ठिकाना बना मकान भी तबाह हो गया। मारे गए आतंकियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के डिवीजनल कमांडर खालिद भाई निवासी पाकिस्तान और उसके दो अन्य साथियों नसीर अहमद पंडित निवासी करीमाबाद पुलवामा और उमर मीर निवासी बेथीपोरा शोपियां के रूप में हुई है।

शोपियां में भी मारे तीन आतंकी

पुलवामा में आतंकियों को मार गिराने के बाद शाम करीब सा़ढ़े चार बजे सेना और पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने शोपियां जिले के हेंद और इमाम साहब इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर अभियान चलाया। यहां भी सुरक्षाबलों ने भीषण मुठभे़ड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। मुठभे़ड़ में एक जवान भी जख्मी हुआ है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के अन्य साथियों की धरपक़़ड के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चला रखा है।

भाग निकले आतंकी

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के आरीपोरा में आतंकियों ने सेना की 44 आरआर के जवानों के गश्तीदल पर घात लगाकर हमला किया। सतर्क जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस पर आतंकी वहां से जान बचाते हुए भाग निकले।

आठ साल से सक्रिय था 15 लाख का इनामी खालिद

आतंकी खालिद बीते आठ साल से कश्मीर में सक्रिय था। 15 लाख के इनामी खालिद ने ही दिसंबर 2017 में पुलवामा के लिथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर आत्मघाती हमले की साजिश में शामिल था। आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के पांच कर्मी शहीद हुए थे और तीनों हमलावर आतंकी फरदीन अहमद खांडे, मंजूर बाबा और अब्दुल शकूर जवाबी कार्रवाई में मारे गए थे।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने भीषण मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। पुलवामा जिले के डलीपोरा में जैश कमांडर और 15 लाख के इनामी खालिद भाई और उसके दो साथियों को मार गिराया गया। इस दौरान एक सैन्यकर्मी भी शहीद हुआ है, जबकि दो अन्य जख्मी हुए हैं। वहीं, क्रॉस फायरिंग में स्थानीय युवक की भी मौत हो गई। प्रशासन ने पुलवामा में कर्फ्यू लागू करने के साथ मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया है।

पुलवामा मुठभेड़

तड़के सूचना मिली कि डलीपोरा में आतंकियों का एक दल आधी रात के बाद आया है। सेना की 55 आरआर और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। करीब सवा तीन बजे जवानों ने जैसे ही आतंकी ठिकाने की घेराबंदी शुरू की, आतंकियों ने ग्रेनेड फेंकने के बाद फाय¨रग कर भागने का प्रयास किया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान तीन सैन्यकर्मी संदीप कुमार, सिपाही अरुणेश और सिपाही रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में लाया, जहां संदीप कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक युवक रईस की मौके पर ही मौत हो गई।

पांच घंटे चली मुठभेड़ में तीन ढेर

डलीपोरा में करीब पांच घंटे चली मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए और उनका ठिकाना बना मकान भी तबाह हो गया। मारे गए आतंकियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के डिवीजनल कमांडर खालिद भाई निवासी पाकिस्तान और उसके दो अन्य साथियों नसीर अहमद पंडित निवासी करीमाबाद पुलवामा और उमर मीर निवासी बेथीपोरा शोपियां के रूप में हुई है।

शोपियां में भी मारे दो आतंकी

शोपियां के इमामसाहब के हेंदव में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों के अलावा उनका एक ओवरग्राउंड वर्कर भी मारा गया। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ। शोपियां में शाम साढ़े चार बजे सेना और पुलिस ने हंडेव गांव में तलाशी अभियान चलाया। जवानों ने जैसे ही गांव के दनकर मुहल्ले में दाखिल होने का प्रयास किया तो आतंकियों ने फायरिंग कर दी। आधे घंटे बाद जवानों ने मुठभेड़स्थल की तलाशी ली तो गोलियों से छलनी तीन युवकों के शव व हथियार मिले। दो की पहचान हिज्ब आतंकी शकील अहमद डार उर्फ अबु वासिफ निवासी टुकरु शोपियां और यावर मुश्ताक डार निवासी बंदाफू ठोकरपोरा जेनपोरा के रूप में हुई है। वहीं, घायल जवान रोहित यादव ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि देर रात गए तक पुलिस या सेना की तरफ से शहादत की पुष्टि नहीं हुई थी।

आरीपोरा में मुठभेड़

हंडेव में मुठभेड़ से तीन घंटे पहले आरीपोरा में आतंकियों ने सेना की 44 आरआर के जवानों के गश्तीदल पर हमला किया। जवानों ने जवाबी फायर किया। आतंकी वहां से जान बचाते हुए भाग निकले।

कुपवाड़ा मुठभेड़

कुपवाड़ा के एसएसपी अंबरकर श्रीराम दिनकर ने बताया कि लोलाब घाटी से जुड़ा कंडी क्षेत्र में सुबह सेना की 47 आरआर, 28 आरआर, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के जवानों ने अभियान चलाया। राजदान नाड़ के पास आतंकियों को देखते ही जवानों ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए ललकारा। वहां गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों ने घेरा हुआ है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.