Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो बेहतरीन विदेश मंत्रियों में से एक हैं', जयशंकर से मुलाकात के बाद नक्या बोले जमैका के हाई कमिश्नर?

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 07:51 AM (IST)

    वाराणसी दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर की जमैका के हाई कमिश्नर रजेसन हॉल ने तारीफ की। उन्होंने आईआईटी वाराणसी में एक सेशन में भाग लेने के बाद उन्हे ...और पढ़ें

    Hero Image
    वाराणसी दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर

    एएनआई, नई दिल्ली। भारत में जमैका के हाई कमिश्नर रजेसन हॉल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के वाराणसी दौरे के बाद उनकी तारीफ की। उन्हें आईआईटी वाराणसी में एक सेशन में भाग लेने के बाद सबसे सक्रिय, सबसे प्रोडक्टिव, सबसे कुशल विदेश मंत्रियों में से एक कहा। एएनआई से बात करते हुए हॉल ने सत्र के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए जयशंकर की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा,

    'हमने विदेश मंत्री के साथ अपने सेशन का विशेष रूप से आनंद लिया और हमें समय निकालने के लिए उनकी सराहना करनी चाहिए क्योंकि मुझे कहना होगा कि वह हमारे विदेश मंत्री के साथ-साथ सबसे सक्रिय, सबसे प्रोडक्टिव, सबसे कुशल विदेश मंत्रियों में से एक हैं और हम वास्तव में उनके आभारी हैं कि वह अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर यहां आए।

    जमैका के हाई कमिश्नर ने क्या कहा?

    हॉल ने कहा कि जब भी वह वाराणसी आते हैं, तो उन्हें अच्छा महसूस होता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह प्राचीन शहर को हजारों सालों के समय के साथ जोड़कर देखते हैं, जो शहर ने अनुभव किया है। बता दें कि विदेश मंत्री रविवार को वाराणसी पहुंचे थे, उन्होंने 45 देश के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उन्होंने बीएचयू के आईआईटीयंस से संवाद किया।

    असम भी गए विदेश मंत्री

    इस बीच, जयशंकर गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोरहाट भी पहुंचे। जयशंकर 45 से अधिक देशों के मिशन प्रमुखों के साथ पहुंचे और उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करने की भी योजना बनाई। असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने उनका स्वागत किया और उनके लिए एक पोस्ट किया

    असम के कृषि मंत्री ने किया स्वागत

    असम के कृषि मंत्री और असम गण परिषद (AGP) प्रमुख अतुल बोरा ने जयशंकर के दौरे पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा, आज शाम जोरहाट एयरपोर्ट पर माननीय केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर जी और 45 से अधिक देशों के मिशन प्रमुखों का गर्मजोशी से स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात थी।

    उनकी यात्रा में विश्व धरोहर स्थल, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की खोज और गुवाहाटी में "एडवांटेज असम 2.0" निवेश शिखर सम्मेलन में भाग लेना शामिल है।

    यह भी पढ़ें: USAID मामले में क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर? ब्रिक्स पर ट्रंप के बयान को लेकर भारत ने साफ किया रुख