Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दादा से पोते तक, तीनों रहे एक ही जिले में SSP; संपत्ति के मामले में मुख्यमंत्री से भी अमीर

    By Nancy BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 13 May 2018 07:42 AM (IST)

    गुरप्रीत सिंह भुल्लर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व पूर्व उप मुख्यमंत्री और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से भी अमीर हैं।

    दादा से पोते तक, तीनों रहे एक ही जिले में SSP; संपत्ति के मामले में मुख्यमंत्री से भी अमीर

    जालंधर (सत्येन ओझा)। ऐसे अनेक उदाहरण हैं कि कई पीढ़ियां एक ही प्रोफेशन में उच्च पदों पर रही हैं, लेकिन ऐसा शायद ही कहीं हुआ हो कि किसी जिले में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) पद पर दादा भी रहे हों, बेटा भी और पोता भी। जी हां, जालंधर में इस समय नियुक्त एसएसपी (देहात) गुरप्रीत सिंह भुल्लर के पिता गुरइकबाल सिंह भुल्लर व दादा गुरदयाल सिंह भुल्लर भी इसी जिले में इसी पद पर तैनात रह चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के CM से भी अमीर हैं भुल्लर

    गुरप्रीत सिंह भुल्लर के बारे में एक और दिलचस्प तथ्य यह भी है कि वे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व पूर्व उप मुख्यमंत्री और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से भी अमीर हैं। गत चुनावों के दौरान भरे गए नामांकन में कैप्टन ने अपनी संपत्ति 48 करोड़ व सुखबीर सिंह बादल ने 102 करोड़ घोषित की थी, जबकि गुरप्रीत सिंह भुल्लर 152 करोड़ की अचल संपत्ति के मालिक हैं। इस संपत्ति का आंकड़ा उन्होंने मोहाली में एसएसपी पद पर नियुक्ति के वक्त दिया था।

    भुल्लर सिर्फ आर्थिक रूप से ही अमीर नहीं है, बल्कि पंजाब में उनके परिवार की सेवाएं उससे भी कहीं ज्यादा अमीर हैं। भुल्लर परिवार की खास बात यह है कि एसएसपी के रूप में जालंधर में सेवाएं देने वाले इस परिवार ने आजादी के बाद के समृद्ध एवं शांत पंजाब, आतंकवाद के चरम दौर से लेकर आतंकवाद के बाद के पंजाब को सेवाएं दी हैं।

    दादा से लेकर पोते तक...

    पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके कई बुजुर्ग अधिकारी बताते हैं कि गुरदयाल सिंह ने पंजाब में अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी की मिसाल पेश की थी। उन्होंने 9 सितंबर 1957 से लेकर 25 मार्च 1960 तक बतौर एसएसपी जालंधर को सेवाएं दी थीं, जबकि पिता गुरइकबाल सिंह भुल्लर ने 5 मार्च 1980 से लेकर 5 मार्च 1984 तक जालंधर एसएसपी के रूप में सेवाएं दी थीं। पिता व दादा पीपीएस के रूप में नियुक्त हुए थे, बाद में वे आइपीएस के रूप में प्रोन्नति पाकर आइजी व डीआइजी के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। अब गुरप्रीत सिंह भुल्लर जालंधर में अपने दूसरे कार्यकाल के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। पहले वे 2003 में यहां एसएसपी रहे थे।

    मुझे गर्व है: गुरप्रीत सिंह

    जालंधर (देहात) के एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा,  'दादा जी के समय से पुलिस विभाग के माध्यम से देश व समाज सेवा करने की प्रेरणा व जज्बा मिला है, उसी की तीसरी पीढ़ी के रूप में मैं इस संकल्प के साथ सेवाएं दे रहा हूं, समाज व लोगों की भलाई के लिए जितना कर सकते हैं करें। मुझे गर्व है कि मेरे पिता जी व दादाजी ने अपने काम से, अपनी ईमानदारी व कर्मठता से पुलिस विभाग ने एक साफ छवि बनाई थी, वही छवि आज तक कायम है, आगे भी रहेगी।'