Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाओस में अवैध काम में फंसे 17 भारतीय लौट रहे स्वदेश; जयशंकर ने अधिकारियों का जताया आभार

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 06 Apr 2024 07:40 PM (IST)

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को बताया कि लाओस से 17 भारतीय स्वदेश लौट रहे हैं। उन्होंने इस मामले में सफल प्रयास के लिए लाओस में भारतीय दूतावास की ...और पढ़ें

    Hero Image
    लाओस में अवैध काम में फंसे 17 भारतीय लौट रहे स्वदेश (Image: ANI)

    पीटीआई, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को बताया कि लाओस से 17 भारतीय स्वदेश लौट रहे हैं। इन्हें इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में धोखे से असुरक्षित और अवैध काम में फंसाया गया था। उन्होंने इस मामले में सफल प्रयास के लिए लाओस में भारतीय दूतावास की सराहना की है। विदेश मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मोदी की गारंटी देश और विदेश सभी जगह काम करती है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाओस में धोखे में रखकर असुरक्षित और गैरकानूनी काम में फंसाए गए 17 भारतीय स्वदेश लौट रहे हैं। उन्होंने कहा,

    लाओस में भारतीय दूतावास ने अच्छा काम किया। सुरक्षित वापसी में मदद के लिए लाओस के अधिकारियों का धन्यवाद।

    विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को भारतीय नागरिकों को कंबोडिया में आकर्षक नौकरी के अवसरों का वादा करने वाले मानव तस्करों का शिकार बनने के प्रति आगाह किया था।

    विदेश में नौकरी के अवसर तलाश रहे भारतीय सावधान

    मंत्रालय ने एक परामर्श जारी कर दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में नौकरी के अवसर तलाश रहे भारतीयों से भावी नियोक्ता की पृष्ठभूमि की अच्छी तरह से जांच करने की अपील की थी। परामर्श में कहा गया था, 'ऐसा पता चला है कि कंबोडिया में आकर्षक नौकरी के अवसरों के फर्जी वादों से आकर्षित होकर भारतीय नागरिक मानव तस्करों के जाल में फंस रहे हैं।'

    यह भी पढ़ें: Bengaluru: ट्रेफिक सिग्नल पर निकाला 'वर्क प्रेशर', गुंडे बुलाकार सहकर्मी को पीटा; कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

    यह भी पढ़ें: 'बीजेपी 21वीं सदी में भारत को नेतृत्व प्रदान कर सकती है', पार्टी के स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी