Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयशंकर से मिले बांग्लादेश के विदेश मंत्री, गंगा नदी जल समझौता लागू करने की अपील; कई मु्द्दों पर हुई चर्चा

    ओमान में रविवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात हुई। इस दौरान बांग्लादेश ने गंगा नदी जल समझौते को शीघ्र लागू करने की अपील की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा चुनौतियों की पहचान की और उन्हें शीघ्रता से दूर करने की जरूरत बताई। तौहीद से जयशंकर की यह दूसरी मुलाकात है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sun, 16 Feb 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    बांग्लादेश विदेश मंत्रालय के प्रभारी के साथ जयशंकर की यह दूसरी मुलाकात है (फोटो: @DrSJaishankar)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच कई मुद्दों पर तनाव के बावजूद संवाद का सिलसिला जारी है। ओमान में रविवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुलाकात के बाद, अगले मंगलवार से भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) के बीच तीन दिवसीय बैठक शुरू होगी। इस बैठक में सीमा से जुड़े तनावपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अंतरिम सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रभारी के साथ जयशंकर की यह दूसरी मुलाकात है।

    ओसियन कांफ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे जयशंकर

    इस बैठक से दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बैठक में बांग्लादेश के हालात का मुद्दा उठा। ट्रंप ने बांग्लादेश के मामलों में हस्तक्षेप न करने का संकेत दिया है। जयशंकर ओमान में इंडिया ओसियन कांफ्रेंस-2025 में भाग लेने गए हैं।

    इस दौरान उन्होंने नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देऊबा, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अगरीची, भूटान के विदेश मंत्री डीएन धुंगयाल, ओमान के विदेश मंत्री बद्र अल्बुसइदी समेत कुछ अन्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय मुलाकात की।

    आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

    • बांग्लादेश के विदेश मंत्री के साथ हुई मुलाकात के बारे में जयशंकर ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों और बिम्सटेक पर चर्चा हुई। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने इस मुलाकात पर विस्तृत नोट जारी किया, जिसमें कहा गया है कि द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।
    • बांग्लादेश ने गंगा नदी जल समझौते को शीघ्र लागू करने की अपील की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा चुनौतियों की पहचान की और उन्हें शीघ्रता से दूर करने की जरूरत बताई। जयशंकर और हुसैन के बीच 18 से 20 फरवरी तक दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच होने वाली वार्ता पर भी चर्चा हुई।

    गंगा नदी जल बंटवारे पर भी होगी बात

    दोनों ने उम्मीद जताई कि सीमा से जुड़े सभी मुद्दों पर बातचीत होगी और समाधान निकाला जाएगा। बांग्लादेश ने यह भी कहा कि उसके ऊर्जा मंत्रालय के मंत्री ने हाल ही में संपन्न इंडिया एनर्जी वीक में हिस्सा लिया।

    बांग्लादेश ने गंगा नदी जल बंटवारे पर जल्द से जल्द बातचीत शुरू करने की आवश्यकता जताई। साथ ही, सार्क की स्थाई समिति की बैठक को नए सिरे से आयोजित करने की मांग की और उम्मीद जताई कि भारत इस पर विचार करेगा।

    यह भी पढ़ें: PM मोदी से मिले 3 दिन भी नहीं बीते, ट्रंप ने बांग्लादेश को दे दिया बड़ा झटका; 29 मिलियन डॉलर की मदद रोकी