Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kulgam Encounter: कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तानी आतंकी ढेर, मुठभेड़ में दो नागरिक और सेना का जवान घायल

    By JagranEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 01:34 AM (IST)

    सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक जवान सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। एक से दो और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है। सीआरपीएफ और सेना ने पुख्ता जानकारी मिलने के बाद बटपोरा गांव में तलाशी अभियान चलाया।

    Hero Image
    कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों में हुई मुठभेड़।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू । कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया। इस दौरान दो नागरिक और सेना का एक जवान भी घायल हुए हैं। देर रात तक मुठभेड़ जारी रही। इसमें एक से दो और आतंकियों के सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे होने की आशंका है। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने एक पुख्ता जानकारी मिलने के बाद बटपोरा गांव में तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के छिपने वाली जगह पर पहुंचे तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी करारा जवाब दिया। इसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक आंतकी अबु हुरा मारा गया

    मुठभेड़ में जैश का पाक आंतकी अबु हुरा मारा गया है। हुरा की काफी समय से सुरक्षाबलों को तलाश थी। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से जारी गोलीबारी के दौरान सेना का एक जवान और दो नागरिक अभी तक इस मुठभेड़ में घायल हो चुके हैं। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल को चारों ओर से घेरा हुआ है ताकि कोई भी आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग न जाए। वहीं कश्मीर जोन पुलिस ने भी एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है। घायल तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है।

    सुरनकोट में मिला ग्रेनेड

    पुंछ जिले में सोमवार को एक ग्रेनेड मिलने के बाद दहशत का माहौल बन गया। सुरक्षा बलों ने ग्रेनेड को अपने कब्जे में लेकर उसे निष्क्रिय कर दिया है। गौरतलब है कि 16 सितंबर को पुंछ जिला विकास परिषद के सदस्य सोहेल शहजाद मलिक के आवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में विस्फोट हुआ था, जिसमें उनका निजी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। इस घटना के दस दिन के भीतर उसी क्षेत्र से दोबारा ग्रेनेड मिलना सुरक्षा बलों के लिए चिंता का विषय है। वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रेनेड की सूचना मिलते ही नजदीकी क्षेत्र में तैनात सेना की राष्ट्रीय राइफल बटालियन के जवान और पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गई। ग्रेनेड को कब्जे में लेकर उसे निष्क्रिय कर दिया।

    यह भी पढ़ें- JKP SI Scam: सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में CBI ने जम्मू में होटल न्यू कृष्णा पैलेस होटल में मारा छापा, साक्ष्य एकत्र किए