Rajasthan: जैसलमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जाली नोट मामले में मुख्य आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार
जैसलमेर पुलिस ने जाली नोट से जुड़े मामले में रैकेट के मुख्य आरोपी रजाबुल को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है और उस पर ई-मित्र संचालक से ठगी करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कोतवाली ने जाली नोट से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हुए पूर्णिया बिहार के रेकेट के मुख्य सरगना को धार दबोचा।

जेएनएन, जैसलमेर। जैसलमेर पुलिस ने जाली नोट से जुड़े मामले में रैकेट के मुख्य आरोपी रजाबुल को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है और उस पर ई-मित्र संचालक से ठगी करने का आरोप है।
पुलिस ने धर दबोचा सरगना
पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कोतवाली ने जाली नोट से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हुए पूर्णिया बिहार के रेकेट के मुख्य सरगना को धार दबोचा। मोहनगढ़ के ईमित्र पर एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को एक व्यक्ति उनके पास आया और 14,000 रुपये नकद लिए, जिसके बदले में उसने गूगल पे से भुगतान किया। उसी दिन शाम को वह व्यक्ति दोबारा आया और 10,100 रुपये नकद देकर 10,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा।
10000 रुपये में नौ नोट नकली निकले
इस पर ईमित्र संचालक असरूद अली को नोटों पर थोड़ा शक हुआ। अगले दिन उन्होंने एक अन्य ई-मित्र पर नोटों की जांच कराई, तो मशीन ने 10,000 रुपये के कुल 9 नोटों को नकली बताया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जैसलमेर पुलिस ने तत्काल एक टीम का गठन किया। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने जाली नोट के मुख्य आरोपी रजाबुल पुत्र मोहम्मद खलील निवासी आमौर पूर्णिया बिहार को पकड़ लिया।
अन्य अपराधों का खुलासा होने की उम्मीद
पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी से जाली नोटों के रैकेट के बारे में विस्तृत पूछताछ कर रही है। इस गिरफ्तारी से इस तरह के और भी अपराधों का खुलासा होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।