Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयराम रमेश ने अमित शाह के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का दिया नोटिस, सोनिया गांधी को लेकर दिया था बयान

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 26 Mar 2025 11:30 PM (IST)

    राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य व्हिप जयराम रमेश ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। अमित शाह पर आरोप है कि उन्होंने उच्च सदन में एक विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया के दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आक्षेप लगाया जयराम रमेश ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को नोटिस दिया।

    Hero Image
    जयराम रमेश ने अमित शाह के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का दिया नोटिस (फाइल फोटो)

     पीटीआई, नई दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य व्हिप जयराम रमेश ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। शाह पर आरोप है कि उन्होंने उच्च सदन में एक विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया के दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आक्षेप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयराम रमेश ने कही ये बात

    रमेश ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को दिए गए नोटिस में कहा कि 25 मार्च को शाह ने आपदा प्रबंधन विधेयक, 2024 पर बहस के जवाब में कहा था कि पीएम राहत कोष कांग्रेस के शासन के दौरान बनाया गया था और पीएम केयर फंड नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में स्थापित किया गया था।

    उन्होंने कहा- ''मैं यहां नियम 188 के तहत शाह के खिलाफ विशेषाधिकार के प्रश्न का नोटिस देता हूं, जिन्होंने राज्यसभा की सदस्य और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर आक्षेप लगाया।''

    सोनिया गांधी के बारे में बोले थे अमित शाह

    रमेश ने कहा कि शाह ने कहा था कि कांग्रेस के शासन के दौरान, केवल एक परिवार का नियंत्रण था और कांग्रेस अध्यक्ष उसी परिवार का हिस्सा थीं। उन्होंने यह भी कहा कि शाह के बयान का अध्ययन करने पर यह स्पष्ट होता है कि हालांकि गृह मंत्री ने सोनिया गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से उनका उल्लेख किया।

    अपमानजनक संदर्भ दिया गया

    रमेश ने कहा- ''यह स्थापित है कि सदन के किसी भी सदस्य के प्रति अपमानजनक संदर्भ देना विशेषाधिकार का उल्लंघन है।'' उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने बिना किसी आधार के आरोप लगाए हैं, जिसका उद्देश्य सोनिया गांधी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है।