Jaipur Blast: विस्फोट के दोषियों को क्यों मिली HC से राहत, घटना से लेकर आरोपियों के रिहा होने तक की कहानी

Jaipur Serial Bomb Case जयपुर ब्लास्ट केस में निचली आदालतों ने 4 लोगों को दोषी करार दिया था। इसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा जहां बीते दिन कोर्ट ने निचली अदालतों का फैसला पटलटते हुए सभी को बरी कर दिया। आइए जानें 15 साल पुरानी जयपुर ब्लास्ट की पूरी कहानी...